scorecardresearch
 

सफाईगीरी में बहुत अहम है महिलाओं की भूमिका: कली पुरी

ग्रुप एडिटोरियल डायरेक्टर कली पुरी ने स्वच्छ भारत मिशन के लिए दिए जाने वाले वार्षिक अवार्ड सफाईगीरी अवार्ड 2017 की शुरुआत की. कली पुरी ने बताया कि यह अवार्ड समूह को स्वच्छता मिशन पार्टनर बनाए जाने के बाद शुरू किया गया. इस अवार्ड के तहत देशभर में स्वच्छता के क्षेत्र में अहम भूमिका अदा करने वालों को पुरस्कृत किया जाता है.

Advertisement
X
सफाईगीरी अवार्ड 2017 का अगाज
सफाईगीरी अवार्ड 2017 का अगाज

Advertisement

इंडिया टुडे की ग्रुप एडिटोरियल डायरेक्टर कली पुरी ने स्वच्छ भारत मिशन के लिए दिए जाने वाले वार्षिक 'सफाईगीरी अवॉर्ड 2017' के कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर कली पुरी ने बताया कि यह अवॉर्ड समूह को स्वच्छता मिशन पार्टनर बनाए जाने के बाद शुरू किया गया. इस अवॉर्ड के तहत देशभर में स्वच्छता के क्षेत्र में अहम भूमिका अदा करने वालों को पुरस्कृत किया जाता है. इस मौके पर कली पुरी ने कहा कि सफाईगीरी अभियान में महिलाएं काफी अहम भूमिका अदा कर सकती हैं.

आपको बता दें कि इंडिया टुडे ग्रुप ने सफाईगीरी अवॉर्ड की शुरुआत 2015 में किया था. गौरतलब है कि उसी साल पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की भी लॉन्चिंग हुई थी. इस साल इस समारोह की थीम 'गंदगी दहन सफाईगीरी के संग' है, जिसका लक्ष्य आज हमारे देश की प्रमुख बुरी चीजों को ध्वस्त करना है और देश के क्लीन चैंपियन्स का सम्मान करना है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: #Safaigiri17: लगातार तीसरे साल सफाईगीरी, ये दिग्गज लेंगे हिस्सा. जाने पूरा कार्यक्रम

इंडिया टुडे सफाईगीरी अवॉर्ड्स और सिंगथोन पूरे दिन भर का कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम में सेलिब्रेशन और सफाईगीरी के संदेश को फैलाने के लिए संगीत की दुनिया के कई बड़े नाम भी शामिल होंगे.

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर उन महिला चैंपियनों को पुरस्कार प्रदान करेंगी, जिन्होंने अपना संदेश स्वच्छता ही सेवा बनाया. इसके साथ ही उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू भी 16 सफाई चैंपियनों को पुरस्कार प्रदान करेंगे.

Advertisement
Advertisement