scorecardresearch
 

सेल का एफपीओ जल्द: इस्पात सचिव

सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी सेल में सरकार की 10.82 प्रतिशत हिस्सेदारी का विनिवेश जल्द होगा.

Advertisement
X

सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी सेल में सरकार की 10.82 प्रतिशत हिस्सेदारी का विनिवेश जल्द होगा. इस्पात सचिव डी.आर.एस. चौधरी ने भारतीय इस्पात उद्योग की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा, ‘सेल में 10 प्रतिशत विनिवेश की तिथि पर वित्त मंत्रालय द्वारा जल्द ही निर्णय किए जाने की संभावना है. यह जल्द होगा.’

Advertisement

चौधरी ने निवेशकों के एक फोरम को संबोधित करते हुए कहा, ‘सेल में विनिवेश करने की अल्पकाल में हमारी योजना है. इसलिए, निवेशक समुदाय को इसमें लगाना आवश्यक है.’ उन्होंने निवेशकों को कंपनी के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम में निवेश करने का आह्वान किया. सेल में विनिवेश से सरकार को अनुमानित 4,000 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा.

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने पिछले साल जुलाई में ही सेल में 10.82 प्रतिशत विनिवेश को मंजूरी दे दी थी. हालांकि, बाजार की नाजुक स्थिति को देखते हुए इस विनिवेश योजना को आगे नहीं बढ़ाया जा सका. बाजार में तेजी लौटने की उम्मीद में सरकार ने योजना रोक रखी थी. लेकिन, शेयर बाजार में मौजूदा तेजी को देखते हुए सरकार निर्गम जल्द ला सकती है. चौधरी के नेतृत्व में सार्वजनिक और निजी कंपनियों के अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल तीन दिन की यात्रा पर यहां आया हुआ है.

Advertisement

भारत की इस्पात निर्माण क्षमता वर्तमान में सालाना करीब 9 करोड़ टन है जिसके 2020 तक बढ़कर 20 करोड़ टन पर पहुंचने की संभावना है.

Advertisement
Advertisement