scorecardresearch
 

देश के सबसे अमीर शख्स की 10वें साल भी नहीं बढ़ी सैलरी, इतना मिला वेतन

देश के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी की सैलरी में 10 सालों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. इस दौरान जहां कंपनी के अन्य अध‍िकारियों की तनख्वाह में लगातार वृद्ध‍ि हुई है

Advertisement
X
मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी

Advertisement

देश के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी की सैलरी में 10 सालों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. इस दौरान जहां कंपनी के अन्य अध‍िकारियों की तनख्वाह में लगातार वृद्ध‍ि हुई है, वहीं मुकेश को 15 करोड़ का वेतन मिलता है. हालांकि वेतन में बढ़ोतरी न लेने का फैसला खुद मुकेश अंबानी का है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी सालाना रिपोर्ट जारी की है. इसके मुताबिक कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश डी अंबानी का वेतन 15 करोड़ रुपये पर तय है.

इस दौरान भले ही मुकेश अंबानी ने वेतन बढ़ोतरी ना ली हो, लेक‍िन कंपनी में शामिल अन्य वरिष्ठ अध‍िकारियों की सैलरी में इजाफा हुआ है. 31 मार्च, 2018 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के दौरान उनके रिश्तेदार निखिल और हितल समेत कंपनी के पूर्णकालिक निदेशकों के वेतन में वृद्ध‍ि हुई है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2017-18 में मुकेश अंबानी का वेतन और भत्ता  4.49 करोड़ रुपये रहा है.  वहीं, 2016-17 की बात करें तो इस दौरान उन्हें 4.16 करोड़ रुपये सैलरी और भत्ते के तौर पर मिले थे. इस दौरान उनके कमीशन में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यह 9.53 करोड़ रुपये पर ही बना हुआ है.

उन्हें अन्य सुविधाओं के एवज में मिलने वाली राश‍ि भी 60 लाख रुपये से घटकर 27 लाख रुपये पर आ गई है. बता दें कि मुकेश अंबानी ने 2009 में अपने वेतन में कोई बढ़ोतरी न लेने का फैसला लिया था. इसके बाद से उनकी सैलरी उसी स्तर पर बनी हुई है.

बता दें कि मुकेश अंबानी 2.76 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ देश के सबसे अमीर शख्स हैं. फोर्ब्स  के मुताबिक वह देश के नंबर वन और दुनिया की अरबपतियों की सूची में वह 19वें स्थान पर काबिज हैं.

Advertisement
Advertisement