महंगाई के मुद्दे पर बुधवार को प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री और बीजेपी को घेरने का प्रयास किया. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने प्याज के आसमान छूते दाम और इसके साथ ही दाल आटा और अन्य खाद्य पदार्थों की कीमत बढ़ने के विरोध में प्रतीकात्मक विरोध के तौर पर लोन मेले का आयोजन किया.
इस मेले में इन्होने लोन पर प्याज के साथ ही दाल और आटा भी लोन पर दिया . कार्यकर्ताओं ने कहा कि लगातार बढ़ती महंगाई से आने वाले दिनों में न सिर्फ प्याज बल्कि दाल आटा भी लोन पर लेने के दिन आ जाएंगे लिहाजा आज के दिन ही लोन देकर सपा कार्यकर्ताओं ने मंहगाई का विरोध दर्ज किया.