scorecardresearch
 

भारत में भी लॉन्‍च हुआ Samsung Galaxy Golden

सैमसंग ने भारत में अपना हैंडसेट गैलेक्‍सी गोल्‍डन लांच कर दिया है. इसकी कीमत 51,900 रुपये है. Samsung Galaxy Golden एक फ्लिप फोन है. सैमसंग ने कोरिया में इस हैंडसेट को अगस्‍त 2013 में ही लांच कर दिया था.

Advertisement
X
Samsung Galaxy Golden
Samsung Galaxy Golden

सैमसंग ने भारत में अपना हैंडसेट गैलेक्‍सी गोल्‍डन लांच कर दिया है. इसकी कीमत 51,900 रुपये है. Samsung Galaxy Golden एक फ्लिप फोन है. सैमसंग ने कोरिया में इस हैंडसेट को अगस्‍त 2013 में ही लांच कर दिया था.

Advertisement

हालांकि ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ड से इसे सिर्फ 49,900 रुपये में खरीदा जा सकता है. Samsung Galaxy Golden में 3.7 इंच के दो Super AMOLED डिस्‍प्‍ले दिए गए हैं.

इस फोन की सबसे बड़ी विशेषता इसमें दिया गया ईजी मोड है. ईजी मोड में फोन की स्‍क्रीन पर फॉन्‍ट और ऐप्‍पलिकेशन का साइज बड़ा दिखता है, जिससे फोन को खोले बिना कॉल रिसीव करने में आसानी रहती है.

फीचर्स:
# डिस्‍प्‍ले - 2 x 3.7-इंच Super AMOLED
# ऑपरेटिंग सिस्‍टम - एंड्रॉयड 4.2 जेली बीन
# प्रोसेसर - 1.7GHz ड्यूअल-कोर
# रैम - 1.5जीबी
# कैमरा - 8 मेगापिक्‍सल्‍स
# फ्रंट कैमरा - 1.9 मेगापिक्‍सल्‍स
# इस हैंडसेट में ब्‍लूटूथ और वाईफाई की सुविधा भी दी गई है.

Advertisement
Advertisement