scorecardresearch
 

सैमसंग के इंडिया ई स्टोर पर गैलेक्सी ग्रांड2 की एडवांस बुकिंग शुरू, देने होंगे 2 हजार रुपये

सोमवार को लॉन्च हुए सैमसंग के फोन गैलेक्सी ग्रांड2 की बुकिंग शुरू हो गई है. इसके लिए आपको सैमसंग के इंडिया ई स्टोर पर जाकर प्री ऑर्डर प्लेस करना होगा. इस ऑर्डर के लिए 2 हजार रुपये भी डिपॉजिट करने होंगे.

Advertisement
X
ये है गैलेक्सी ग्रांड 2 का फर्स्ट लुक
ये है गैलेक्सी ग्रांड 2 का फर्स्ट लुक

सोमवार को लॉन्च हुए सैमसंग के फोन गैलेक्सी ग्रांड2 की बुकिंग शुरू हो गई है. इसके लिए आपको सैमसंग के इंडिया ई स्टोर पर जाकर प्री ऑर्डर प्लेस करना होगा. इस ऑर्डर के लिए 2 हजार रुपये भी डिपॉजिट करने होंगे.ये एडवांस फोन की कीमत का हिस्सा होगा. हालांकि सैमसंग ने अभी तक यह नहीं बताया है कि गैलेक्सी ग्रांड 2 की भारत में कीमत क्या होगी. पहले गैलेक्सी ने कहा था कि यह फोन भारत में जनवरी के पहले सप्ताह में आएगा और इसकी अनुमानित कीमत 22900 से 24900 रुपये के बीच होगी.

Advertisement

क्या खास है इस फोन में
- एंड्रायड का 4.3 जैली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम
- डूअल सिम
- 5.2 इंच एचडी टीएफटी डिस्प्ले, रिजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल
- 1.2GHz क्वैड कोर क्वालकॉम प्रोसेसर
- 1.5GB रैम
- 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा, एलईडी फ्लैश के साथ
- 1.9 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
- 8 जीबी की स्टोरेज कैपिसिटी
- माइक्रो एसडी कार्ड के साथ 64 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है स्टोरेज
- कनेक्टिविटी- वाई फाई, ब्लू टूथ, जीपीएस, एजीपीएस, माइक्रो यूएसबी और थ्रीजी
- 2600mAh बैटरी, कंपनी का दावा 17 घंटे का टॉक टाइम
- इन रंगों में उपलब्ध- काला, गुलाबी और सफेद
- ये एप्स रहेंगे पहले से लोडेड स्टोरी एलबम(तस्वीरों को टाइमलाइन के हिसाब से सेट करना), एस ट्रांसलेटर, एस ट्रेवल, सैमसंग हब(म्यूजिक, वीडियो और गेम्स के लिए)
- ग्रुप प्ले फीचर भी रहेगा. ये फीचर अभी गैलेक्स एस4 में था. इसके जरिए कई यूजर्स एक साथ एक गेम खेल सकते हैं या एक ही म्यूजिक सुन सकते हैं. डॉक्युमेंट्स शेयर करने के लिए लिहाज से भी उम्दा.

Advertisement
Advertisement