scorecardresearch
 

इंतजार खत्‍म, भारत में आ गया सैमसंग Galaxy S4

खत्म हो गया इंतजार, भारत में करीब एक महीने बाद आ गया सैमसंग गैलेक्सी एस-4. दुनियाभर में धूम मचाने के बाद सैमसंग का ये हाईटेक मोबाइल अब भारत में धमाल मचाने को है बेताब.

Advertisement
X

खत्म हो गया इंतजार, भारत में करीब एक महीने बाद आ गया सैमसंग गैलेक्सी एस-4. दुनियाभर में धूम मचाने के बाद सैमसंग का ये हाईटेक मोबाइल अब भारत में धमाल मचाने को है बेताब.

Advertisement

दिल्ली के बाजार में कुछ इसी अंदाज में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी एस-4. जितनी खूबसूरत उतनी ही खासियत. 13 मेगा पिक्सल का कैमरा, 5 इंच की शानदार स्क्रीन और कई लाजवाब फीचर्स के साथ सैमसंग अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी एस-4.

5 इंच की फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ एप्पल समेत तमाम स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर देने के लिए भारतीय बाज़ार में आ गया है. कंपनी के मुताबिक इस फोन की सबसे बड़ खूबी इतने सारे फीचर्स के बावजूद इसका साइज़ है.

सैमसंग गैलेक्सी एस-4 में एक दिलचस्प बात ये भी है कि अगर आप किसी की तस्वीर खींचना चाहते हैं और उसी वक्त अपनी भी तस्वीर चाहते हैं तो ये काम फ्रंट कैमरा से आसान हो जाता है. हां, ये फोन आपकी उंगलियों के इशारों पर भी काम करता है. एस-4 की सीधी टक्कर एप्पल आई फोन-5 से है.

Advertisement

अगर दोनों फोन की तुलना करें तो सैमसंग एस-4 में 5 इंच की सुपर एमोलैड बड़ी स्क्रीन लगी है जबकि आईफोन-5 में 4 इंच की स्क्रीन है. एस-4 एंड्रॉयड 4.2.2 पर काम करता है जबकि आईफोन-5 आईओएस प्लेटफॉर्म पर काम करता है. प्रोसेसर के मामले में भी एस-4 बाज़ी मार लेता है.

कीमत के मामले में एस-4 के 16जीबी मॉडल की कीमत 41500 रुपये रखी गई है जबकि आईफोन-5 की 45500 रुपये से शुरू होती है.

एस-4 खरीदने वालों के लिए राहत की बात ये है कि सैमसंग इस फोन को भी ईएमआई पर बेचेगा. सैमसंग के स्टोर औऱ बाकी आउटलेट में एस 4 शनिवार से बिकना शुरू हो जायेगा. वहीं कंपनी का दावा है कि अमेरिका के उलट भारत में एस-4 के स्टॉक की कोई कमी नहीं यानी एस-4 खरीदने वालों को निराश भी नहीं होना होगा.

Advertisement
Advertisement