कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने कनाडा की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी को खरीदने की इच्छा जताई है. इसके लिए उसने 7.5 अरब डॉलर की पेशकश भी की है. सैमसंग एप्पल से टक्कर लेने के लिए यह कदम उठा रही है.
बताया जाता है कि सैमसंग ने ब्लैकबेरी को 13.35 से 15.49 डॉलर प्रति शेयर ऑफर किया है, जो उसकी वर्तमान कीमत से 38 से 60 फीसदीप्रीमियम पर है. दोनों ही कंपनियों के संभावित समझौते के लिए पिछले हफ्ते मिले. हालांकि ब्लैकबेरी ने इस बात का खंडन किया कि कंपनी बिक रही है और इस दिशा में कोई बातचीत चल रही है. दूसरी ओर सैमसंग ने भी इस बारे में इंकार किया है.
ब्लैकबेरी ने अपने नए चीफ एक्जीक्युटिव जॉन चेन के नेतृत्व में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. अब कंपनी फिर से बाज़ार में अपना हिस्सा पाने के लिए प्रयास कर रही है. अभी कहा नहीं जा सकता कि कंपनी आने वाले वर्षों में कैसा प्रदर्शन करेगी.
उधर सैमसंग स्मार्टफोन बाजार की नंबर एक कंपनी है लेकिन उसे स्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए वह ब्लैकबेरी का अधिग्रहण करना चाहती है.