सैमसंग ने दुनिया का सबसे पतला और हल्का स्मार्टकैमरा NX मिनी लॉन्च किया है. इस स्लिम कैमरे की खासियत यह है कि इसका लेंस बदला जा सकता है. कैमरे में 20 मेगापिक्सल बीएसआई-सीएमओएस सेंसर है जो कम रोशनी में भी साफ तस्वीरें ले सकता है.
NX मिनी में एनएफसी और वाई-फाई भी है. इसके लिए सैमसंग ने दो लेंस भी उतारे हैं. ये लेंस देखने में छोटे और हल्के जरूर हैं लेकिन इनकी पिक्चर क्वालिटी काफी अच्छी है. इसमें 3 इंच का एलसीडी फिल्प अप टच पैनल है. यह पैनल 180 डिग्री तक घूम जाता है जिससे सेल्फी लेना आसान हो जाता है.
इसके कई अन्य फीचर भी हैं, मसलन 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की रफ्तार से 1080p फुल वीडियो रिकॉर्डिंग. विंक शॉट, प्रति सेकेंड 6 फ्रेम लेने वाला कन्टिनुअस शॉट मोड, ऑटो बैकअप, ग्रुप शेयर, फोटो बीम. कंपनी शुरूआती ग्राहकों को 1,999 रुपए का एक बैकपैक भी दे रही है. यह ऑनलाइन रिटेलर ऐमेज़ॉन पर उपलब्ध है.
SAMSUNG-NX MINI की खूबियां
लेंस- NX-M 9मिमी F3 ED, NX-M9-27 मिमी F3.5-5.6 ED OIs
वजन- 196 ग्राम
कैमरा- 20 मेगापिक्सल
मोटाई- 22.5 mm lcd फिलअप टच पैनल
रिजोल्यूशन- 320x480
बैटरी- 2330 एमएच
कीमत- 9 mm- 22,990 रुपये
9.27 mm- 27,490 रुपये
मेमोरी-16 जीबी