scorecardresearch
 

नडेला ने दी महिलाओं को सैलरी की जगह 'कर्म' पर ध्यान देने की सलाह, बवाल

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला अपने एक बयान से विवादों में आ गए हैं. महिलाओं और पुरुषों के बीच सैलरी के अंतर को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में नडेला ने कहा कि महिलाएं सैलरी में बढ़ोतरी के बारे में सोचने के बजाए सिस्टम पर भरोसा करें और कर्म पर ध्यान दें.

Advertisement
X

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला अपने एक बयान से विवादों में आ गए हैं. महिलाओं और पुरुषों के बीच सैलरी के अंतर को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में नडेला ने कहा कि महिलाएं सैलरी में बढ़ोतरी के बारे में सोचने के बजाए सिस्टम पर भरोसा करें और कर्म पर ध्यान दें.

Advertisement

भारतीय मूल के सत्य नडेला अमेरिका के फिनिक्स में एक कार्यक्रम में तकनीक की दुनिया में महिलाओं की स्थिति के बारे में बोल रहे थे. इसी दौरान एक महिला ने उनसे सवाल किया कि अगर महिला को लग रहा है कि उसे कम सैलरी दी जा रही है तो वो क्या करे. इस सवाल के जवाब में नडेला ने कर्म किए जाने की सलाह दे दी. नडेला का जवाब किसी को रास नही आया. दर्शक दीर्घा में बैठी माइक्रोसॉफ्ट की उनकी सहयोगी मारिया क्लेव ने तुरंत नडेला के जवाब पर आपत्ति दर्ज की. मारिया ने कहा कि नडेला की ज्यादातर बातों से वो सहमत होती हैं, मगर इस बात पर वो उन्हें कहना चाहेंगी कि आप गलत हैं.

इसके बाद इन दोनों सहयोगियों ने तो गले मिलकर गिले-शिकवे मिटा लिए लेकिन ट्विटर पर नडेला के खिलाफ ट्वीट्स की बाढ़ आ गई. लोगों ने नडेला के बयान की जमकर आलोचना की. विरोध को देखते हुए नडेला को सफाई देनी पड़ी. अपनी सफाई में नडेला ने कहा, 'मैंने गलत बात कह दी थी. हमारी इंडस्ट्री को महिला-पुरुष में सैलरी का भेदभाव नहीं करना चाहिए. अगर महिला को लगता है वो योग्य है और उसे कम सैलरी मिल रही है तो उसे अपनी बात रखनी चाहिए.' अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ यूनिवर्सिटी वुमन के एक रिसर्च के मुताबिक पिछले साल बराबर योग्यता वाले पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को 78 फीसदी ही सैलरी मिली.

Advertisement
Advertisement