scorecardresearch
 

अब सऊदी अरब में शेयर मार्केट और बैंक को लीड करेगी महिला

सउदी अरब में शेयर बाजार और एक बड़े बैंक में महिलाओं को प्रमुख बनाया गया है. देश में महिलाओं पर विभिन्न तरह की पाबंदी के बावजूद यह नियुक्ति अपने आप में बेहद महत्वपूर्ण है.

Advertisement
X
अब शेयर बाजार और बैंक संभालेगी साउदी अरब में महिलाएं
अब शेयर बाजार और बैंक संभालेगी साउदी अरब में महिलाएं

सउदी अरब में शेयर बाजार और एक बड़े बैंक में महिलाओं को प्रमुख बनाया गया है. देश में महिलाओं पर विभिन्न तरह की पाबंदी के बावजूद यह नियुक्ति अपने आप में बेहद महत्वपूर्ण है.

Advertisement

सांबा फाइनेंशियल ग्रुप के मुताबिक रानिया महमूद नशर ने बतौर मुख्य कार्यपालक अधिकारी काम शुरू किया है. इससे तीन दिन पहले ही सउदी शेयर बाजार तादावुल ने सारा अल-सुहैमा को निदेशक मंडल का चेयरमैन नियुक्त करने की घोषणा की थी.

हालांकि सउदी अरब में कई दूसरी महिलाएं भी कंपनियों में प्रमुख पद पर आयीं हैं लेकिन यहां महिलाओं के मामले में काफी प्रतिबंध है. दुनिया में सउदी अरब एकमात्र देश है जहां महिलाएं गाड़ी नहीं चला सकती हैं.

अभिभावक व्यवस्था के तहत महिलाओं के अध्ययन, यात्रा एवं अन्य गतिविधियों के लिये पुरूष सदस्य सामान्य रूप से पिता, पति या भाई की मंजूरी होनी जरूरी है. सउदी शेयर बाजार को दी सूचना में सांबा ने कहा कि नशर के पास बैंक में 20 साल का अनुभव है.

हालांकि सामाजिक कार्यकर्ताओं के अनुसार महिलाओं के काम करने के लिये अब अभिभावक की मंजूरी की जरूरत नहीं है, लेकिन कई नियोक्ता महिलाओं को नियुक्त करने के लिये अभिभावक की सहमति मांगते हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement