scorecardresearch
 

एसबीआई ने फिक्स्ड डिपोजिट पर ब्याज दर घटाई

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एक साल से अधिक की परिपक्वता अवधि की जमाओं पर ब्याज दर में 0.25 फीसदी की कटौती की है. एसबीआई से पहले निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक इसी हफ्ते जमा पर ब्याज दरें घटा चुके हैं.

Advertisement
X

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एक साल से अधिक की परिपक्वता अवधि की जमाओं पर ब्याज दर में 0.25 फीसदी की कटौती की है. एसबीआई से पहले निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक इसी हफ्ते जमा पर ब्याज दरें घटा चुके हैं.

Advertisement

एसबीआई ने इससे पहले लघु अवधि की एक साल तक की परिपक्वता अवधि की जमाओं पर ब्याज दरें घटाई थीं. अब उसने एक साल से अधिक की परिपक्वता अवधि की जमाओं पर ब्याज दर घटाई है.

अब बैंक एक साल से अधिक पर पांच साल से कम की जमा पर 8.50 प्रतिशत का ब्याज देगा. अभी तक यह दर 8.75 फीसदी थी. नई दरें सोमवार से लागू होंगी.

पांच साल और उससे अधिक अवधि की जमा पर ब्याज दर 8.50 से घटाकर 8.25 प्रतिशत की गई है. बैंक ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी है. एसबीआई ने कहा है कि यह संशोधन एक करोड़ रुपये से कम की जमा के लिए है.

Advertisement
Advertisement