भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को एक खास तोहफा दिया है. देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई का यह तोहफा उन लोगों के लिए है, जो बड़ी राशि जमा करते हैं. एसबीआई से 7 दिन से 45 दिन की बड़ी जमा राशि पर सालाना मिलने वाली ब्याज दर में 1 फीसदी की बढ़ोतरी की है. अब बड़ी राशि जमा करने वालों को 4.75 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा.
एसबीआई ने ट् वीट कर इसकी जानकारी दी. एसबीआई के मुताबिक डोमेस्टिक बल्क टर्म डिपॉडिट अथवा एक निश्चित अवधि के लिए किए जमा की जाने वाली बड़ी राशि पर अब 3.75 फीसदी की जगह 4.75 फीसदी ब्याज मिलेगा. बढ़ी हुई दरें गुरुवार से लागू हुई हैं.
बढ़ी हुई ब्याज दर का फायदा उन लोगों को ही मिलेगा, जो 1 करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये तक के डिपोजिट करेंगे. इसके अलावा 10 करोड़ रुपये से ऊपर की जमा राशि पर भी बढ़ी हुई ब्याज दर लागू होगी.SBI Interest Rates Up: Fixed Deposits of Rs. 1 Crore & Above, increased up to 1% as on 30th Nov 2017. For detailed information please visit: https://t.co/pzNaBzpZKP #SBIFixedDeposit #InterestRate pic.twitter.com/sxVO6gbhPv
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) November 30, 2017
बता दें कि एसबीआई पहले 7 दिन से 45 दिन की बड़ी जमा राशि पर 3.75 फीसदी सालाना की दर से ब्याज देता था. वरिष्ठ नागरिकों के लिए इतनी ही अवधि की डिपोजिट पर 5.25 फीसदी ब्याज दर मिलेगी. पहले यह दर 4.25 फीसदी थी.
हालांकि ब्याज दर बढ़ाने के साथ ही एसबीआई ने बताया है कि अवधि पूरा होने से पहले अगर आप पैसे निकालते हैं, तो आप पर 1 फीसदी पेनल्टी लगेगी. यह सभी अवधि पर लागू है.