scorecardresearch
 

SBI में पैसे जमा करने पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, इनको मिलेगा फायदा

Advertisement
X
एसबीआई ने बल्क फिक्स्ड डिपोजिट की ब्याज दर बढ़ाई है
एसबीआई ने बल्क फिक्स्ड डिपोजिट की ब्याज दर बढ़ाई है

Advertisement

भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को एक खास तोहफा दिया है. देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई का यह तोहफा उन लोगों के लिए है, जो बड़ी राश‍ि जमा करते हैं. एसबीआई से 7 दिन से 45 दिन की बड़ी जमा राश‍ि पर सालाना मिलने वाली ब्याज दर में 1 फीसदी की बढ़ोतरी की है. अब बड़ी राशि जमा करने वालों को 4.75 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा.

एसबीआई ने ट् वीट कर इसकी जानकारी दी. एसबीआई के मुताबिक डोमेस्टिक बल्क टर्म डिपॉडिट अथवा  एक निश्चित अवधि के लिए किए जमा की जाने वाली बड़ी राशि पर अब 3.75 फीसदी की जगह 4.75 फीसदी ब्याज मिलेगा. बढ़ी हुई दरें गुरुवार से लागू हुई हैं.

बढ़ी हुई ब्याज दर का फायदा उन लोगों को ही मिलेगा, जो 1 करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये तक के डिपोजिट करेंगे. इसके अलावा 10 करोड़ रुपये से ऊपर की जमा राशि पर भी बढ़ी हुई ब्याज दर लागू होगी.

बता दें क‍ि एसबीआई  पहले 7 दिन से 45 दिन की बड़ी जमा राश‍ि पर 3.75 फीसदी सालाना की दर से ब्याज देता था. वरिष्ठ नागरिकों के लिए इतनी ही अवध‍ि  की डिपोजिट पर 5.25 फीसदी ब्याज दर मिलेगी. पहले यह दर 4.25 फीसदी थी.

Advertisement

हालांकि ब्याज दर बढ़ाने के साथ ही एसबीआई  ने बताया है कि अवध‍ि पूरा होने से पहले अगर आप पैसे निकालते हैं, तो आप पर 1 फीसदी पेनल्टी लगेगी. यह सभी अवध‍ि  पर लागू है.

Advertisement
Advertisement