दिवाली के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. अब स्टेट बैंक से लोन लेना महंगा होगा. एसबीआई ने अपने बेस रेट में 0.2 फीसदी की बढ़ोतरी की है जो अब बढ़कर 10 प्रतिशत हो गया है.
एसबीआई के इस कदम के बाद जानकारों का मानना है कि अन्य बैंक भी ब्याज दरें बढ़ा सकते हैं.
आपको बता दें कि हाल ही में आरबीआई ने महंगाई कम करने के मकसद से दो महीने में दूसरी बार रेपो दर में 25 आधार अंकों की वृद्धि की थी. आरबीआई ने 2013-14 की दूसरी तिमाही मौद्रिक नीति समीक्षा में रिपर्चेज दर या रेपो दर को 25 आधार अंक बढ़ाकर 7.75 फीसदी कर दिया. रेपो दर वह दर है, जिस पर वाणिज्यिक बैंक रिजर्व बैंक से लघु अवधि के लिए ऋण लेते हैं.
इसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि बैंक जल्द ही लोन महंगा कर सकते हैं.