कर्जे में डूबी हुई किंगफिशर एयरलाइंस के लिए एक और बुरी खबर है. मंगलवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने किंगफिशर एयरलाइन के मुंबई स्थित हेड क्वॉर्टर को अपने कब्जे में ले लिया. मुंबई के विले पार्ले स्थित 'किंगफिशर हाउस' नाम के इस बिल्डिंग को बैंक का कर्जा ना चुकाने की एवज में अपने कब्जे में लिया है.
आपको बता दें कि किंगफिशर एयरलाइन पर बैंकों के करीब 7,400 करोड़ रुपये उधार हैं. इस मामले में विभिन्न अदालतों में किंगफिशर के खिलाफ मुकदमा भी चल रहा है. स्टेट बैंक का कहना है कि इस दफ्तर को कर्जे के पैसे को रिकवर करने के उद्देश्य से कब्जे में लिया गया है. हालांकि इस कब्जे में किंगफिशर की अन्य इमारतें या घर शामिल नहीं हैं.
बताया जाता है कि किंगफिशर हाउस की कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है. ये इमारत कुल 17 हजार स्कवॉयर फीट में फैला हुआ है. किंगफिशर हाउस की गिनती भारत के चंद उम्दा प्रॉपर्टी में होती है. इससे पहले इनकम टैक्स विभाग और सर्विस टैक्स विभाग ने भी इस प्रॉपर्टी को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की थी. SBI जल्द ही इस टैक्स विभाग से इस बाबत बात करके कोई निर्णय लेगी.