भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने बेस रेट यानी न्यूनतम ब्याज दर को बढा़ दिया है. बैंक ने इसे बढ़ाकर 9.80 फीसदी कर दिया है. बेस रेट बढ़ने से हो़म लोन औऱ वाहन लोन भी महंगे हो गए हैं.
बैंक ने अपने बेस रेट में कुल 0.10 फीसदी की वृद्धि की है. बेस रेट पहले 9.70 फीसदी था, जिसे बढाकर 9.80 फीसदी कर दिया गया है. हालांकि एक अच्छी खबर यह है कि बैंक ने लोगों को जमा पर दिए जाने वाले ब्याज दर को भी बढ़ा दिया है. बढ़े हुए दर आज से ही लागू होंगे.
लोन |
पुरानी दर |
नई दर |
होम लोन (30 लाख तक) |
9.95% |
10.10% |
वाहन लोन |
10.45 |
10.75 |
फिक्स्ड डिपॉजिट |
|
|
7 से 179 दिन |
6.5% |
7.5% |
180 से 210 दिन |
6.5 |
6.8 |
211 दिन से 1 साल |
6.5 |
7.5 |
1 से 10 साल |
8.75 |
9% |
एसबीआई पहला बडा़ बैंक है, जिसने रिजर्व बैंक द्वारा कम अवधि के लोन दरों में बढो़तरी के बाद बेस रेट में इजाफा किया है. रिजर्व बैंक ने यह कदम मुद्रा की तरलता को कम करने के लिए उठाया था. एसबीआई ने यह फैसला रिजर्व बैंक द्वारा किए जाने वाली 45 दिवसीय समीक्षा के ठीक एक दिन पहले लिया है.
एसबीआई ने होम और ऑटो लोन को 0.30 फीसदी तक महंगा कर दिया है. बढे हुए दर नए लेनदारों पर लागू होंगे. होम ओर ऑटो लोन लेने वालों को बेस रेट पर मार्जिन के साथ कर्ज दिया जाता है, जो कि कर्ज के जोखिम के आधार पर तय किया जाता है. बैंक ने कहा है कि दरों में वृद्धि बैंक के फंड लागत बढ़ने की वजह से की गई है. चूंकि त्योहारों का मौसम आने वाला है बैंक को आशंका है कि कर्ज की मांग बढ़ सकती है, ऐसे में बैंक को तरलता की समस्या का भी ध्यान रखना है.