स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अब नेपाल मे भी रिकॉर्ड बनाया है. नेपाल की राजधानी काठमांडू में वर्ल्ड हैरिटेज परिसर पशुपतिनाथ मंदिर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नेपाल ने अपना काउंटर खोला है. इसके साथ ही एसबीआई नेपाल पहला ऐसा बैंक बन गया है जिसने वर्ल्ड हैरिटेज प्रेमाइसेस में अपनी शाखा खोली है.
इससे पहले एसबीआई नेपाल ने आईआरसीटीसी के साथ एमओयू साइन कर नेपाल के नागरिकों को ऑनलाइन भारतीय रेल के लिए टिकट बुकिंग की सुविधा देकर दोनों देशों के नागरिकों के बीच रिश्तों का एक और नया आयाम शुरू किया.
एसबीआई नेपाल के सीओओ विजय कुमार त्यागी के मुताबिक इससे दस करोड़ से ज्यादा नेपाली नागरिकों को भारत में आकर टिकट बुक कराने की परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी. इससे सीमावर्ती नेपाली नागरिकों के अलावा नेपाल के दूरदराज और ऊंचे पर्वतीय इलाकों में रहने वालों को भी सुविधा होगी.