scorecardresearch
 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने दिया अपने ग्राहकों को एक तोहफा

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने होम लोन ग्राहकों के लिए एक पेशकश की है. इसके तहत उसके ग्राहक पर्सनल या टॉपअप लोन उसी दर पर पा सकेंगे जिन पर उन्हें होम लोन मिला था. यह ऑफर थोड़े समय के लिए है.

Advertisement
X
भारतीय स्टेट बैंक
भारतीय स्टेट बैंक

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने होम लोन ग्राहकों के लिए एक पेशकश की है. इसके तहत उसके ग्राहक पर्सनल या टॉपअप लोन उसी दर पर पा सकेंगे जिन पर उन्हें होम लोन मिला था. यह ऑफर थोड़े समय के लिए है.

Advertisement

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक जिस ग्राहक ने होम लोन लिया हुआ है उसे 10.15 फीसदी की ब्याज दर पर लोन मिलेगा बशर्ते वह अपनी किस्तें समय पर चुका रहा हो. महिलाओं के लिए यह दर तो और भी कम है और उन्हें महज 10.10 फीसदी ब्याज दर पर लोन मिलेगा.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन पर 13.50 फीसदी से 18.50 फीसदी तक का ब्याज वसूलता है. बैंक के एक अधिकारी ने अखबार को बताया कि इसके पीछे मंशा यह है कि बैंक से ज्यादा से ज्यादा लोग लोन लें. इसके अलावा बैंक यह भी चाहता है कि वर्तमान ग्राहक भी उससे ज्यादा से ज्यादा लोन लें और दूसरे बैंकों की ओर न जाएं.

लोग बैंकों से इन दिनों कम लोन ले रहे हैं और इसलिए स्टेट बैंक बीच-बीच में कई तरह के आकर्षक प्रस्ताव लाता रहता है. कुछ दिनों पहले उसने प्रोसेसिंग फी भी लेनी बंद कर दी थी.

Advertisement

अब कोई भी महिला ग्राहक 50 लाख रुपये तक का लोन 10.10 फीसदी ब्याज दर पर ले सकती है. 50 लाख रुपये से 2 करोड़ रुपये तक के लोन पर ब्याज दर 10.75 फीसदी होगी. बैंक चाह रहा है कि लोन देने का अपना परिवर्तित टारगेट वह किसी तरह से पा ले. टारगेट घटाने के बावजूद उसे तमाम परेशानियां हो रही हैं.

Advertisement
Advertisement