देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक SBI के शेयरों में आज जोरदार 5.4 फीसदी की उछाल देखने को मिली. शुक्रवार को आए SBI के तिमाही नतीजे उम्मीद से काफी बेहतर रहे. साल दर साल के आधार में जनवरी से मार्च तिमाही में SBI का मुनाफा 23 फीसदी बढ़कर 3742 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं इसी तिमाही में पिछले साल SBI का मुनाफा 3041 करोड़ रुपए था.
मुनाफे में जोरदार बढ़त के साथ-साथ तिमाही आधार पर SBI का नेट एनपीए (नॉन परफॉर्मिग एसेट) 2.8 फीसदी से घटकर 2.10 फीसदी रह गया है. वहीं, ग्रॉस एनपीए भी 4.9 फीससदी से घटकर 4.25 हो गया है. इस दौरान SBI की ब्याज आय 14 फीसदी बढ़कर 14712 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. वहीं, 2014 की आखिरी तिमाही में SBI की ब्याज आय महज 12903 करोड़ रुपये थी.
उम्मीद से बेहतर नतीजों का असर एसबीआई के शेयरों पर भी देखने को मिला. एनएसई पर एसबीआई के शेयर 5 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ 305 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहे हैं.