scorecardresearch
 

SBI ने भी माना- कैशलेस सोसाइटी की मुहिम फेल होने से पैदा हुआ कैश क्रंच

कैश की किल्लत को लेकर केंद्र सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक लगातार कह रहा है कि देश में कैश की कोई कमी नहीं है. एटीएम से कैश गायब होने के लिए तकनीकी वजहों को जिम्मेदार बताया जा रहा है

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

कैश की किल्लत को लेकर केंद्र सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक लगातार कह रहा है कि देश में कैश की कोई कमी नहीं है. एटीएम से कैश गायब होने के लिए तकनीकी वजहों को जिम्मेदार बताया जा रहा है, लेक‍िन एसबीआई की रिसर्च रिपोर्ट इन दावों की हकीकत बयां करती है. रिपोर्ट के मुता‍बिक देश में जितनी कैश की आवक होनी चाहिए थी, उतनी नहीं हुई है. इसमें 70 हजार करोड़ रुपये की अभी कमी है.  एसबीआई ने कहा है कि कैशलेस लेनदेन घटने की वजह से यह स्थ‍िति पैदा हुई है.

एसबीआई रिपोर्ट का यह आंकड़ा सरकार के आंकड़े से काफी अलग है. केंद्र सरकार ने कैश की किल्लत की वजहों को गिनाते हुए कहा था कि इकोनॉमी में सिर्फ 25 हजार करोड़ रुपये की नगदी की कमी है.

एसबीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि देशभर के एटीएम में हर महीने औसतन 2.10 लाख करोड़ रुपये निकाले जाते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि कैश की कमी कई चीजों पर निर्भर करती है. इसे तय करने के लिए यह भी देखा जाता है कि देश का नॉमिनल इकोनॉमिक ग्रोथ क्या है. इसके साथ ही यह भी देखा जाता है क‍ि लोगों के पास कितना कैश पड़ा है और देश में डिजिटल ट्रांजैक्शन कितना बढ़ा है.

Advertisement

एसबीआई की रिपोर्ट ने कहा है कि देश में डिजिटल ट्रांजैक्शन घटा है. देश में 1.2 खरब डिजिटल लेनदेन हुए. बता दें कि कैशलेस ट्रांजैक्शन में नोटबंदी के दूसरे महीने बाद से ही कमी आई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस तरह इकोनॉमी में कैश की कमी 70 हजार करोड़ या उससे कम हो सकती है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि वित्त वर्ष 2018 की दूसरी छमाही में एटीएम से डेबिट कार्ड  के जरिये 15,291,00 करोड़ रुपये विद्ड्रॉ किए जाने का अनुमान है. यह पिछले छह महीनों के मुकाबले 12.2 फीसदी ज्यादा है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ 9.8 फीसदी तक रहा है, तो सर्कुलेशन में मार्च 2018 तक करंसी की मौजूदगी 19.4 खरब होनी चाहिए थी. हालांकि असल में यह 17.5 खरब रुपये थी. हालांकि एसबीआई ने इसके साथ ही कहा है कि 1.9 खरब रुपये की कमी को कमी नहीं कहा जा सकता है.

एसबीआई ने कहा है मौजूदा समय में जो कैश की किल्लत महससू हो रही है. उसके लिए 200 रुपये के नोटों की छपाई में तेजी लाना जिम्मेदार हो सकती है. इसकी वजह से छोटे नोटों की मांग में बदलाव हुआ होगा और बड़े नोटों की जरूरत को पूरा करने के लिए इनका यूज बढ़ा होगा. इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया है कि एटीएम को समय-समय पर रिफ‍िल करना होता है. इस वजह से भी कैश की किल्लत की दिक्कत थोड़ी बढ़ने का अनुमान है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement