भारतीय स्टेट बैंक ने उपभोक्ता सामानों और कारों के लिए कर्ज पर ब्याज दरों में कटौती कर दी है. कार लोन पर ब्याज दर 0.20 फीसदी घटाकर 10.55 फीसदी कर दी गई है. प्रोसेसिंग शुल्क को भी कर्ज के राशि के 0.51 फीसदी घटाकर 500 रुपये कर दिया गया है. यह पहले न्यूनतम 1020 रुपये था.
बैंक ने 'उत्सव की उमंग, एसबीआई के संग' कर्ज छूट योजना को 7 अक्टूबर 2013 से 31 जनवरी 2014 तक के लिए लॉन्च किया है.
बैंक ने टिकाऊ उपभोक्ता सामान व दुपहिया वाहनों की खरीद पर अपने वेतन खाता धारकों के लिए एक विशेष त्योहारी कर्ज योजना की पेशकश की है. इसके तहत 12.05 फीसदी की शुरुआती ब्याज दर पर कर्ज दिया जाएगा. बैंक ने प्रोसेसिंग शुल्क में भी कटौती की है.
एसबीआई से पहले पीएनबी, ओबीसी, आईडीबीआई भी इस तरह की पेशकश कर चुके हैं.
आरबीआई ने पिछले हफ्ते बजट में किए गए विशेष्ा प्रावधान के तहत औटो और टिकाऊ उपभोक्ता सामानों के लिए सस्ता कर्ज उपलब्ध कराने के लिए सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों को धन उपलब्ध कराया था.