scorecardresearch
 

SBI ने बढ़ाई अनिल अंबानी की मुश्किल, वसूली के लिए NCLT में किया आवेदन

भारतीय स्टेट बैंक ने अनिल अंबानी से वसूली के लिए राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) में आवेदन किया है.

Advertisement
X
अनिल अंबानी की नई मुश्किल
अनिल अंबानी की नई मुश्किल

Advertisement

  • 1200 करोड़ से अधिक की वसूली के लिए क‍िया आवेदन
  • NCLT ने जवाब देने के लिए एक सप्ताह का समय दिया

लंबे समय से कर्ज से जूझ रहे रिलायंस ग्रुप के मुखिया अनिल अंबानी की मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं. बीते दिनों ब्रिटेन की अदालत ने अनिल अंबानी को चीन के बैंकों को करीब 5500 करोड़ रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया था. अब भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली के लिए राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) में आवेदन किया है.

एक सप्ताह का समय मिला

आवेदन में दावा किया गया है कि अनिल अंबानी ने रिलायंस कम्युनिकेशंस और रिलायंस इंफ्राटेल को दिए गए कर्ज के लिए निजी गारंटी दी थी. न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बीएस वी प्रकाश कुमार की अध्यक्षता वाले न्यायाधिकरण ने आवेदन पर सुनवाई करते हुए अंबानी को जवाब देने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है. वहीं, अनिल अंबानी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘यह मामला रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) और रिलायंस इंफ्राटेल (आरआईटीएल) द्वारा लिए गए कॉरपोरेट कर्ज से संबंधित है और यह अंबानी का व्यक्तिगत कर्ज नहीं है.’’

Advertisement

इस बयान में आगे कहा गया कि अनिल अंबानी उपयुक्त जवाब दाखिल करेंगे और एनसीएलटी ने याचिकाकर्ता (एसबीआई) को कोई राहत नहीं दी है. आपको बता दें कि अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस समूह की प्रमुख कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस ने 2019 की शुरुआत में दिवालियापन के लिए आवेदन किया था.

चीन के बैंकों ने भी लगाए थे आरोप

बीते मई महीने में ब्रिटेन की एक अदालत ने रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी से 21 दिन के भीतर 71.7 करोड़ डॉलर यानी 5,446 करोड़ का भुगतान करने को कहा था. यह मामला चीन के तीन बैंक- इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना (आईसीबीसी) की मुंबई शाखा, चाइना डेवलपमेंट बैंक और एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बैंक ऑफ चाइना से जुड़ा है.

ये पढ़ें-चीन के बैंकों ने बढ़ाई अनिल अंबानी की मुसीबत, देने होंगे करीब 5500 करोड़

इन बैंकों ने लंदन की अदालत में दावा किया था कि अनिल अंबानी की निजी गारंटी की शर्त पर रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) को 2012 में 92.52 करोड़ डॉलर (करीब 65 हजार करोड़ रुपये) का कर्ज दिया गया था. तब अनिल अंबानी ने इस लोन की पर्सनल गारंटी लेने की बात कही थी लेकिन फरवरी 2017 के बाद कंपनी लोन चुकाने में डिफॉल्ट हो गई.

Advertisement
Advertisement