scorecardresearch
 

एसबीआई लाइफ में 2.1% हिस्सेदारी बेचेगा SBI, शुक्रवार को ट्रांजेक्शन

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एसबीआई लाइफ में अपनी हिस्सेदारी कम करने का फैसला किया है. एसबीआई लाइफ में सार्वजनिक शेयरहोल्डिंग 25 फीसदी से कम करने के लिए बैंक ने करीब 2.1 फीसदी हिस्सेदारी का विनिवेश करेगा.

Advertisement
X
SBI लाइफ का बड़ा इंश्योरेंस कारोबार (Photo: File)
SBI लाइफ का बड़ा इंश्योरेंस कारोबार (Photo: File)

Advertisement

  • SBI लाइफ में अपनी हिस्सेदारी घटाएगा एसबीआई बैंक
  • विनिवेश के लिए कीमत प्रति इक्विटी शेयर 725 रुपये तय

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एसबीआई लाइफ में अपनी हिस्सेदारी कम करने का फैसला किया है. एसबीआई लाइफ में सार्वजनिक शेयरहोल्डिंग 25 फीसदी से कम करने के लिए बैंक करीब 2.1 फीसदी हिस्सेदारी का विनिवेश करेगा.

725 रुपये का भाव तय

एसबीआई ने एक नियामकीय फाइलिंग में कहा है कि एसबीआई लाइफ के 2.1 करोड़ शेयर बेचने की पेशकश की जाती है. इसके लिए कीमत प्रति इक्विटी शेयर 725 रुपये तक की गई है. यह ट्रांजेक्शन शुक्रवार को होगा और ये सिर्फ गैर-खुदरा निवेशकों के लिए होगा.

इस बीच एसबीआई लाइफ के शेयर गुरुवार को निफ्टी पर 0.38 फीसदी गिरावट के साथ 738.90 रुपये पर बंद हुआ. गुरुवार को कारोबार के दौरान शेयर ने 754.85 रुपये के स्तर को छुआ.

Advertisement

इसे पढ़ें: कोराना-मंदी सब बेअसर, इस कंपनी के शेयर से मालामाल हुए निवेशक

इंश्योरेंस का बड़ा कारोबार

एसबीआई लाइफ भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक और प्रमुख वैश्विक बीमा कंपनी बीएनपी पारिबार कार्डिफ का एक संयुक्त उद्यम है. जिसमें 31 मार्च को एसबीआई की 57.6 प्रतिशत हिस्सेदारी रही है.

इसे भी पढ़ें: टाटा की यह स्टाइलिश कार 5,555 रुपये की EMI पर, जनवरी में हुई थी लॉन्च

गौरतलब है कि सेबी के नियम के मुताबिक सभी सूचीबद्ध कंपनियों के कम से कम 25 फीसदी शेयर सार्वजनिक निवेशकों के पास होने चाहिए. ऐसा न करने पर कार्रवाई हो सकती है. लेकिन कोरोना संकट की वजह से सेबी ने इस नियम को पूरा करने के लिए मियाद बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी है. पहले इसके लिए 1 मार्च 2020 की समयसीमा तय थी.

Advertisement
Advertisement