मोबाइल बैंकिंग क्षेत्र में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की बाजार हिस्सेदारी 50 फीसदी है और वह इस लिहाज से पहले नंबर पर है. बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के हवाले से यह जानकारी दी है.
इसके अनुसार, ‘1.15 करोड़ रजिस्टर्ड मोबाइल बैंकिंग ग्राहकों के साथ एसबीआई इस खंड में निर्विवाद रूप से बाजार अग्रणी बन गया है.’ इसके अनुसार इस खंड में 50 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ वह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से कहीं आगे है.
इस समय मोबाइल बैंकिंग के लिए उसके ग्राहकों की संख्या उसके कुल खुदरा ग्राहक आधार का लगभग 4.5 फीसदी है. बैंक को उम्मीद है कि अगले दो साल में यह संख्या लगभग 10-12 फीसदी हो जाएगी.