scorecardresearch
 

एसबीआई करेगा 20,000 कर्मचारियों की नियुक्ति

देश के सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक ने अगले वित्त वर्ष में 15,000 से 20,000 नई नियुक्तियां करने की योजना बनाई है.

Advertisement
X

देश के सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक ने अगले वित्त वर्ष में 15,000 से 20,000 नई नियुक्तियां करने की योजना बनाई है. बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ओ पी भट्ट ने यह जानकारी दी.

Advertisement

भट्ट ने एक कार्यक्रम के मौके पर कहा, ‘हमने इस साल 25,000 लोगों की नियुक्ति की है. अगले साल भी हम लगभग इसके आसपास ही नियुक्तियां करेंगे. हम 15,000 से 20,000 नियुक्तियां करेंगे.’

भट्ट ने बताया कि 2008-09 में बैंक ने विभिन्न स्तर पर 27,000 कर्मचारियों की नियुक्ति की थी. इससे पहले इसी महीने भट्ट ने कहा था कि बैंक की योजना चालू वित्त वर्ष में 2,000 प्राबेशनरी अफसरों की नियुक्ति की है. इसके अलावा बैंक 2,500 अन्य पीओ की नियुक्ति करेगा.

एसबीआई विपणन, बैंकिंग और सलाहकार सेवाओं के लिए 11,000 क्लर्कों की नियुक्ति की प्रक्रिया में है. इसके अलावा बैंक विपणन और वसूली (ग्रामीण) तथा तकनीकी अधिकारियों (कृषि क्षेत्र) के रूप में 481 अधिकारियों की नियुक्ति करने जा रहा है.

Advertisement
Advertisement