scorecardresearch
 

तिहाड़ के किसी कोने से अपनी संपत्ति बेचेंगे सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय

सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय ने खुद को जेल की कोठरी से तिहाड़ के ही परिसर में किसी ऐसे अतिथि गृह में भेजे जाने की सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई ताकि वो वहां से भारत तथा विदेशों में अपनी संपत्तियों को बेचने के बारे में बातचीत कर सकें. सुप्रीम कोर्ट ने उनकी मांग को मानते हुए दिल्ली सरकार से तिहाड़ जेल परिसर में रॉय के लिए ऐसा स्थान ढूढ़ने के लिए कहा है.

Advertisement
X
सुब्रत रॉय
सुब्रत रॉय

सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय ने खुद को जेल की कोठरी से तिहाड़ के ही परिसर में किसी ऐसे अतिथि गृह में भेजे जाने की सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई ताकि वो वहां से भारत तथा विदेशों में अपनी संपत्तियों को बेचने के बारे में बातचीत कर सकें. सुप्रीम कोर्ट ने उनकी मांग को मानते हुए दिल्ली सरकार से तिहाड़ जेल परिसर में रॉय के लिए ऐसा स्थान ढूढ़ने के लिए कहा है.

Advertisement

सुब्रत रॉय को सेबी में जमा करने के लिए 10,000 करोड़ रुपये जुटाने हैं. आदेशानुसार, यह राशि जमा करने के बाद ही उन्हें नियमित जमानत मिलेगी.

अतिथि गृह में स्थानांतरण के लिए दिया गया आवेदन जस्टिस टी एस ठाकुर की अगुवाई वाली पीठ के समक्ष आया. पीठ ने सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्री से यह मामला सुनवाई की लिए विशेष पीठ के समक्ष सूचीबद्ध करने को कहा.

पीठ ने कहा कि सुनवाई के लिए आने पर वह आवेदन पर गौर करेगी और इस पर जेल के प्राधिकारियों की प्रतिक्रिया मांगेगी. अधिवक्ता केशव मोहन के जरिये दाखिल इस आवेदन में कहा गया है कि भारत और विदेश में रॉय की संपत्तियां खरीदने के लिए आने वाले संभावित व्यक्तियों की सुरक्षा और संरक्षा को ध्यान में रखते हुए सहारा समूह जेल परिसर में ही कोई जगह चाहता है.

Advertisement

आवेदन में कहा गया है कि संभावित खरीदार चाहते हैं कि बातचीत के दौरान रॉय स्वयं मौजूद रहें और सहारा समूह ने मांग की कि रॉय को तिहाड़ के अतिथि गृह में स्थायी रूप से स्थानांतरित कर दिया जाए. इस अतिथि गृह में परंपरागत जेल का माहौल और रोक नहीं है और खरीदार बिना किसी बाधा के यहां पूरी बातचीत कर सकते हैं.

सहारा समूह ने यह भी मांग की है कि रॉय तथा जेल में बंद दो और निदेशकों को बातचीत करने के लिए एक दिन में छह घंटे तक छूट दी जाए.

गौरतलब है कि सुब्रत रॉय और सहारा समूह के दो वरिष्ठ अधिकारी अशोक रॉय चौधरी और रविशंकर दुबे फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. सुब्रत रॉय पिछले करीब पांच माह से तिहाड़ जेल में बंद हैं. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को रॉय को अंतरिम जमानत पर या पेरोल पर छोड़ने से इंकार कर दिया था. लेकिन कोर्ट ने न्यूयार्क तथा लंदन में स्थित उनके लग्जरी होटलों को बेचने की अनुमति दे दी थी ताकि सेबी में जमा करने के लिए 10,000 करोड़ की राशि जुटाई जा सके. आदेशानुसार, यह राशि जमा करने के बाद ही उन्हें नियमित जमानत मिलेगी.

Advertisement
Advertisement