scorecardresearch
 

फ्लाइट की सीट व खाने की बुकिंग भी होगी वेबसाइट से

भारत में विमानन सेवाओं में शामिल मदों, पसंदीदा सीटें, खानपान और सामान को अलग किए जाने के साथ आईएटीए ने इस तरह की सभी सुविधाओं को टिकट बुकिंग साइटों पर लाने की एक पायलट परियोजना शुरू की है.

Advertisement
X

भारत में विमानन सेवाओं में शामिल मदों, पसंदीदा सीटें, खानपान और सामान को अलग किए जाने के साथ आईएटीए ने इस तरह की सभी सुविधाओं को टिकट बुकिंग साइटों पर लाने की एक पायलट परियोजना शुरू की है.

Advertisement

इस सुविधा के विमान यात्री उन चीजों को बुक कर सकेंगे जिनकी सुविधा वे उठाना चाहते हैं. इनमें वे सेवाएं शामिल होंगी, जिनके लिए विमानन कंपनियां अलग से शुल्क वसूलती हैं.

उल्लेखनीय है कि वैश्विक स्तर पर विमानन कंपनियां लाउंज सेवा, तेज इमिग्रशन क्लियरेंस, विमान के भीतर मनोरंजन एवं वाई-फाई सुविधा जैसी सेवाएं देने के लिए अलग से शुल्क वसूल रही हैं.

इसे ध्यान में रखते हुए वैश्विक स्तर पर विमानन कंपनियों के निकाय इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) ने कुछ वैश्विक विमानन कंपनियों के साथ एक पायलट परियोजना शुरू की है जिसमें ट्रैवेल एजेंट यात्रियों को शुल्क देकर सेवाएं लेने की पेशकश कर रहे हैं.

आईएटीए के निदेशक (यात्री) एरिक लियोपोल्ड ने कहा, ‘हमने एक पायलट परियोजना शुरू की है. उम्मीद है कि 2013 के आखरी तक इस कार्यक्रम के तहत (अलग-अलग मदों के साथ) बेचे जाने लगेंगे. हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे 2015-16 तक चालू करना शुरू कर देंगे.’

Advertisement
Advertisement