scorecardresearch
 

कंपनियों के बॉंड में निवेश में सावधानी बरतें म्यूचुअल फंड : SEBI

पूंजी बाजार नियामक सेबी ने म्यूचुअल फंड घरानों से कहा है कि वह कंपनियों के बॉन्डपत्रों में निवेश करते समय सावधानी बरतें. नियामक ने कहा है कि इस प्रकार के निवेश फैसलों में होने वाले जोखिम के बारे में उसने व्यापक जांच परख किये जाने की शुरुआत की है.

Advertisement
X
कंपनियों के बॉंड में निवेश में सावधानी बरतें म्यूचुअल फंड
कंपनियों के बॉंड में निवेश में सावधानी बरतें म्यूचुअल फंड

पूंजी बाजार नियामक सेबी ने म्यूचुअल फंड घरानों से कहा है कि वह कंपनियों के बॉन्डपत्रों में निवेश करते समय सावधानी बरतें. नियामक ने कहा है कि इस प्रकार के निवेश फैसलों में होने वाले जोखिम के बारे में उसने व्यापक जांच परख किये जाने की शुरुआत की है.

Advertisement

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) अध्यक्ष यूके सिन्हा ने यह भी कहा कि कंपनियों के बॉन्डपत्रों की रेटिंग तय करने की प्रक्रिया के बारे में बाजार नियामक क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों के लिये जल्द ही अतिरिक्त दिशानिर्देश भी जारी करेगा. कंपनियों के एक के बाद एक बॉंड जारी करने और उनकी साखपत्र के मामले में रेटिंग की कार्रवाई से कई म्यूचुअल फंड योजनाओं को भारी घाटा होने का अनुमान है.

सिन्हा ने कहा कि सेबी ने विभिन्न क्षेत्रों, कंपनियों और क्षेत्र विशेष पर ही निवेश करते रहने जैसे जोखिमों पर गौर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि इनमें म्यूचुअल फंड का ऋण पत्रों में निवेश के मामले में जोखिम पर गौर किया जा सके. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों और डिबैंचर के ट्रस्टियों के काम में कुछ सुधार की जरूरत है. सिन्हा ने कहा कि नियामक रेटिंग एजेंसियों के लिये अतिरिक्त दिशानिर्देश जल्द ही जारी करेगा.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement