कॉर्पोरेट जगत के अंदर का एक और चौंका देने वाला सच सामने आया है. देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों के मालिकों और सीईओ की तनख्वाह उनकी कंपनी में कम करने वाले अन्य कर्मचारियों के मुकाबले दोगुनी नहीं, चौगुनी भी नहीं, बल्कि 400 गुने से भी ज्यादा है. ये सनसनीखेज खुलाशा सेबी ने नए कंपनी कानून के तहत किया है. सेबी कॉर्पोरेट संचालन संहिता के तहत सूचीबद्ध कंपनियों के वेतन-अनुपात को लेकर पहली बार ऐसा तुलनात्मक आंकड़ा जारी कर रही है.
कौन-कौन से वो रईस?
1. रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अम्बानी-
अंबानी को उनकी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी के औसत वेतन से 205 गुना ज्यादा का वेतन मिलता है. ये तब है जब पिछले सात साल से अंबानी ने अपने वेतन में कोई वृद्धि नहीं की है.
2. आईटीसी लिमिटेड के कार्यकारी चेयरमैन वाई सी देवेश्वर-
देवेश्वर वेतन असंगति में सबको पछाड़ कर नंबर 1 है. देवेश्वर का वेतन उनकी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों के औसत वेतन से 439 गुना अधिक है.
3. विप्रो के अजीम प्रेमजी-
आईटी कंपनी विप्रो के चेयरमैन एवं प्रबंधन निदेशक अजीम प्रेमजी भी इस मामले में पीछे नहीं हैं. इनका वेतन विप्रो में काम रहे कर्मचारियों के औसत वेतन से 89 गुना ज्यादा है.
4.एचडीएफसी बैंक के आदित्य पुरी-
एचडीएफसी बैंक के प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी का वेतन कंपनी के कर्मचारियों के औसत वेतन का 117 गुना अधिक है.
5. आईसीआईसीआई बैंक की चंदा कोचर-
महिला सीईओ होने के नाते पूरी दनिया में नाम कमाने वाली आईसीआईसीआई बैंक की चंदा कोचर का वेतन आईसीआईसीआई बैंक के कर्मचारियों के औसत वेतन से 97 फीसदी अधिक है.
6. एक्सिस बैंक की शिखा शर्मा-
एक्सिस बैंक की प्रबंध निदेशक व सीईओ शिखा शर्मा का वेतन एक्सिस बैंक के कर्मचारियों के औसत वेतन से 74 गुना ज्यादा है.
7. इन्फोसिस के विशाल सिक्का-
आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इन्फोसिस के सीईओ विशाल सिक्का भी वेतन विसंगति में अपना सिक्का जमाएं हुए हैं. उनका वेतन उनके कर्मचारियों के औसत वेतन का 116 गुना जो है.
8. हिंदुस्तान यूनिलीवर के संजीव मेहता-
हिंदुस्तान यूनिलीवर के सीईओ संजीव मेहता का वेतन उनके कर्मचारियों के औसत वेतन का 93 गुना है.
9.वेदांता के नवीन अग्रवाल-
वेदांता लिमिटेड के चेयरमैन नवीन अग्रवाल भी इस मामले में पिछड़ते हुए नहीं दिख रहे हैं. इनका वेतन उनके कर्मचारियों के औसत वेतन का 293 गुना है.
10. एचडीएफसी के दीपक पारेख-
एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख का भी वेतन उनके कर्मचारियों के औसत वेतन से19 गुना ज्यादा है.