scorecardresearch
 

शेयर बाजार में कालेधन को सफेद करने की रोज 100 शिकायतें

पी-नोट समेट शेयर बाजार में अन्य तरीकों से काले धन के संचार की चिंताओं के बीच भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कहा है कि उसने इसके खिलाफ मजबूत निगरानी बना रखी है जिसके चलते उसे 100 से अधिक ऐसे मामलों का अलर्ट मिलता है जहां कालाधन संचालित करने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement
X
शेयर मार्केट में कालेधन संचार की रोज 100 शिकायतें
शेयर मार्केट में कालेधन संचार की रोज 100 शिकायतें

पी-नोट समेट शेयर बाजार में अन्य तरीकों से काले धन के संचार की चिंताओं के बीच भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कहा है कि उसने इसके खिलाफ मजबूत निगरानी बना रखी है जिसके चलते उसे 100 से अधिक ऐसे मामलों का अलर्ट मिलता है जहां कालाधन संचालित करने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement

गौरतलब है कि जिन रास्तों से दुरुपयोग की सबसे अधिक संभावना मानी जाती है, उनमें आईपीओ, शेयर बाजारों में तरजीही शेयरों का आवंटन तथा विदेशी गंतव्यों पर जीडीआर जारी करना.

सेबी का कहना है कि गड़बड़ी के सभी मामलों को कड़ाई से निपटाया जाता है. सेबी के चेयरमैन यू के सिन्हा ने काले धन को सफेद करने के लिए बाजार के प्लेटफार्म का इस्तेमाल करने वाले लोगों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि नियामक पहले ही ऐसे कई रैकेट का भंडाफोड़ कर चुका है. इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के लिए उसकी निगरानी प्रणाली से बच पाना मुश्किल है. सेबी ने पार्टिसिपेटरी नोट्स (पी-नोट्स) के दुरपयोग को रोकने की मजबूत व्यवस्था की है. इन्हें सिर्फ बेहतर तरीके से विनियमित विदेशी इकाइयों द्वारा ही जारी किया जा सकता है जिनमें विदेशी सरकारों के सावरेन वेल्थ फंड या पेंशन कोष शामिल हैं.

Advertisement

सिन्हा ने कहा कि इसके अलावा सेबी ने अपनी प्रणाली व नियमनों को और मजबूत करने का विकल्प खुला रखा है. जरूरत होने पर इस मार्ग के किसी संभावित दुरपयोग को रोकने के लिए अतिरिक्त उपाय किए जा सकते है.

Advertisement
Advertisement