सोमवार से शुरु हो रहे बजट सत्र से पहले संसद भवन में सुरक्षा अभ्यास किया गया.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आपातकालीन स्थिति के अलावा आतंकी हमलों से निपटने की सुरक्षा बलों की तैयारियों को लेकर यह अभ्यास किया गया.
गौरतलब है कि दिसंबर 2001 में लश्कर और जैश-ए-मोहम्मद द्वारा संसद भवन पर किए गए आतंकी हमले में एक नागरिक के अलावा छह पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. इस हमले में सुरक्षा बलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया था.