scorecardresearch
 

शेयर बाजार में बिकवाली हावी, सेंसेक्स 286 अंक लुढ़का

भारतीय शेयर बाजारों में पिछले दो हफ्तों से गिरावट का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन, ग्लाबल संकेतों पर बाजार पर भारी बिकवाली रही जिसके चलते सेंसेक्स 286 अंक और निफ्टी 70 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

Advertisement
X
File Image
File Image

भारतीय शेयर बाजारों में पिछले दो हफ्तों से गिरावट का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन, ग्लाबल संकेतों पर बाजार पर भारी बिकवाली रही जिसके चलते सेंसेक्स 286 अंक और निफ्टी 70 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं

Advertisement

हालांकि हरे निशान में खुलने के तुरंत बाद बाजार में बिकवाली हावी हो गई और पहले 15 मिनटों के कारोबार में बीएसई के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 160 अंक यानी 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 26, 608 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं एनएसई बेंचमार्क 50 प्रमुख शेयरों का इंडेक्स निफ्टी 50 अंको यानी 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 8,064 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

सोमवार बाजार खुलने के बाद से ही दिग्गज शेयरों के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली बढ़ी हुई है. सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.

सुबह की ट्रेडिंग के मुताबिक ऑटो, बैंकिंग, ऑयल एंड गैस, फार्मा और रियल्टी शेयरों में बिकवाली बढ़ने से बाजार लाल निशान में बना हुआ है. बीएसई के ऑटो, ऑयल एंड गैस, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स में 0.9-0.4 फीसदी तक की कमजोरी दर्ज हुई है. वहीं बैंक निफ्टी भी 0.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement