scorecardresearch
 

सेंसेक्स 28 हजार के पार, निफ्टी में भी तेजी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 21.25 अंकों की गिरावट के साथ 8,519.95 पर खुला और 94.45 अंको या 1.11 फीसदी तेजी के साथ 8,635.65 पर बंद हुआ, दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,641.15 के ऊपरी और 8,517.20 के निचले स्तर को छुआ.

Advertisement
X
बंबई स्टॉक एक्सचेंज
बंबई स्टॉक एक्सचेंज

Advertisement

देश के शेयर बजारों में सोमवार को तेजी देखी गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 292.10 अंकों की तेजी के साथ 28,095.34 पर और निफ्टी 94.45 अंकों की तेजी के साथ 8,635.65 पर बंद हुआ.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूंचकांक सेंसेक्स सुबह 49.28 अंकों की गिरावट के साथ 27,753.96 पर खुला और 292.10 अंकों या 1.05 फीसदी तेजी के साथ 28,095.34 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,110.37 के ऊपरी और 27,736.51 के निचले स्तर को छुआ

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 21.25 अंको की गिरावट के साथ 8,519.95 पर खुला और 94.45 अंको या 1.11 फीसदी तेजी के साथ 8,635.65 पर बंद हुआ, दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,641.15 के ऊपरी और 8,517.20 के निचले स्तर को छुआ.

Advertisement

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई. मिडकैप 122.95 अंकों की तेजी के साथ 12,400.20 पर और स्मॉलकैप 127.18 अंकों की तेजी के साथ 12,234.49 पर बंद हुआ. बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही. बैंकिंग (1.65 फीसदी), वित्त (1.61 फीसदी), तेल और गैस (1.52 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.38 फीसदी) और ऊर्जा (1.34 फीसदी) में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई।

Advertisement
Advertisement