scorecardresearch
 

हल्की बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 45 और निफ्टी 9 अंक चढ़ा

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 45.66 अंक या 0.18 फीसदी चढ़कर 24870.49 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 8.85 अंक यानि 0.12 फीसदी बढ़त के साथ 7563 के लेवल पर आ गया है.

Advertisement
X
बंबई स्टॉक एक्सचेंज
बंबई स्टॉक एक्सचेंज

Advertisement

मंगलवार को बाजार के खुलते वक्त कारोबार हल्की बढ़त के साथ देखा जा रहा है. बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 45.66 अंक या 0.18 फीसदी चढ़कर 24870.49 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 8.85 अंक यानि 0.12 फीसदी बढ़त के साथ 7563 के लेवल पर आ गया है.

क्रेडिट पॉलिसी से पहले मामूली तेजी
क्रेडिट पॉलिसी से पहले बाजार में मिडकैप, स्मॉलकैप, लार्जकैप तीनों में मामूली तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. सेक्टर्स की शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक चढ़ने वाले सेक्टर्स में इंफ्रा, आईटी 0.5 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं और पीएसयू बैंक सेक्टर 0.49 फीसदी उछला है. मेटल, मीडिया, एनर्जी, कमोडिटी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं और एनर्जी शेयरों में सबसे ज्यादा 0.76 फीसदी की गिरावट बनी हुई है.

Advertisement

निफ्टी में गिरावट ज्यादा
निफ्टी में भी सोमवार की तरह ही कारोबार की शुरुआत हुई है. गिरने वाले शेयरों में टाटा स्टील 2.99 फीसदी की गिरावट पर है तो वेदांता, केर्न इंडिया, ओेएनजीसी, जी एंटरटेनमेंट और कोल इंडिया में 2.70-1.10 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. वहीं इसमें बड़े चढ़ने वाले शेयरों में पावरग्रिड, भारती एयरटेल, बजाज ऑटो और आइडिया सेल्युलर में 2.21-1.05 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है.

Advertisement
Advertisement