scorecardresearch
 

सेंसेक्स 322 और निफ्टी 115 अंकों की छलांग पर बंद

सेंसेक्स 322 अंक की उछाल लेकर 27,828 पर बंद हुआ. निफ्टी 115 अंकों की उछाल के साथ 8,434 पर बंद हुआ. जानकारों का मानना है कि आखिरी दिन घरेलू फंड हाउसेज की खरीददारी और आने वाली 2 जून को RBI की मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दरों की कटौती की उम्मीद पर बाजार तेज रहा.

Advertisement
X
File Image
File Image

Advertisement
भारतीय शेयर बाजार पर हफ्ते के आखिरी दिन खरीददारी हावी रही और दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा की बड़त बनाते हुए बंद हुए. बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 322 अंक, यानी 1.2 फीसदी की उछाल लेकर 27,828 पर बंद हुआ. वहीं एनएसई पर 50 शेयरों का इंडेक्स निफ्टी 115 अंकों की उछाल के साथ 1.4 फीसदी की बढ़त लेते हुए 8,434 पर बंद हुआ.

बाजार के जानकारों का मानना है कि आखिरी दिन घरेलू फंड हाउसेज की खरीददारी और आने वाली 2 जून को रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दरों की कटौती की उम्मीद पर बाजार तेज रहा. ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद पर ऑटो और बैंकिंग कंपनियों के शेयर में अच्छी उछाल देखनो को मिली.

दिन के कारोबार में दोनों मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी हावी रही. सीएमएक्स मिडकैप भी 1 फीसदी की उछाल के साथ 13181 के स्तर पर बंद होने में सफल रहा. वहीं बीएसई स्मॉकैप इंडेक्स भी 1.25 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ. बैंक निफ्टी 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ 18,721 पर बंद हुआ.

Advertisement

निफ्टी पर 100 अंकों की शानदार उछाल पर महिन्द्रा एंड महिन्द्रा (4.6 फीसदी), बीपीसीएल (3.7 फीसदी), अंबुजा सीमेंट (3.6 फीसदी) और ग्रासिम (3.5 फीसदी) के शेयर्स अच्छी बढ़त बनाने में कामयाब रहे. हालांकि इस उछाल के बीच हिंडाल्को (-2 फीसदी), पंजाब नैशनल बैंक(-1.8 फीसदी), एनएमडीसी (-1.5 फीसदी) और ओएनजीसी (-0.2 फीसदी) के शेयर्स गिरावट के साथ बंद हुए.

 

Advertisement
Advertisement