scorecardresearch
 

सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट, आईटीसी और ऑटो शेयर लुढ़के

भारतीय शेयर बाजार मंगलवार सुबह मामुली बढ़त के साथ खुलने के बाद लाल निशान में कारोबार कर रहा है. आज रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा से पहले बाजार ने गिरावट पकड़ी और पहले घंटे में सेंसेक्स 150 अंकों से ज्यादा का गोता खाकर 27,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

Advertisement
X
File Image
File Image

भारतीय शेयर बाजार मंगलवार सुबह मामुली बढ़त के साथ खुलने के बाद लाल निशान में कारोबार कर रहा है. आज रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा से पहले बाजार ने गिरावट पकड़ी और पहले घंटे में सेंसेक्स 150 अंकों से ज्यादा का गोता खाकर 27,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

वहीं एनएसई बेंसचमार्क निफ्टी दबाव में कारोबार कर रहा है और सुबह 10.00 बजे 50 अंको से अधिक की गिरावट के साथ 8,380 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

Advertisement

सोमवार को बाजार ने दिनभर के कारोबार में मामुली बढ़त बनाते हुए हरे निशान में क्लोजिंग की थी. जानकारों के मुताबिक रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा के पहले बाजार में सुस्ती कायम रही. सुबह के कारोबार में पावर सेक्टर कंपनियों के शेयरों और एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली के चलते जोरदार गिरावट देखी जा रही है. वहीं आईटी, फार्मा और कंज्यूमर ड्युरेबल कंपनी के शेयरों में खरीदारी देखी जा रही है.

सुबह 10.30 पर हीरो मोटो के शेयर्स में 2.5 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. वहीं आईटूसी के शेयर भी 2 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं और एशियन पेंट में लगभग 1.8 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement