भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार की भारी गिरावट के बाद बुधवार को मजबूत शुरुआत की है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने एक फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ दिन का कारोबार शुरू करते हुए 27,000 और 8,200 का आंकड़ा पार कर लिया. शुरुआती कारोबार में बीएसई बेंचमार्क सेंस्क्स ने 350 से ज्यादा अंकों की बढ़त बना ली. वहीं एनएसई के 50 शेयरों के इंडेक्स निफ्टी ने भी पहले 10 मिनट के कारोबार में 100 अंको से ज्यादा की उछाल पाई.
आज के कारोबार में एनएसई के फार्मा सेक्टर, ऑटो और बैंक निफ्टी में जबरदस्त उछाल है. इसके साथ ही एनर्जी कंपनियों के शेयर और पीएसयू बैंकों के शेयर भी 1 फीसदी से अधिक की उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं.
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जबरदस्त उछाल जारी है. मिडकैप इंडेक्स जहां 160 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स भी लगभग 120 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.
मंगलवार को भारी बिकवाली के चलते सेंसेक्स में 630 और निफ्टी में 200 अंकों की गिरावट दर्ज हुई थी. लेकिन आज कमजोर ग्लोबल संकेतों के बावजूद शेयर मार्केट ने मजबूत शुरुआत की है. जानकारों का मानना है कि मंगलवार को आए महंगाई के अंकड़ों ने एक बार फिर ब्याज दर कम होने की उम्मीद बढ़ा दी है.