scorecardresearch
 

मुनाफावसूली से सेंसेक्स, निफ्टी में गिरावट

शुरुआती तेजी और रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद आईटी, रीयल्टी और तेल एवं गैस शेयरों में की गई मुनाफावसूली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को करीब 15 अंक की गिरावट के साथ 28,163.29 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स कारोबार में एक समय अब तक के सर्वाधिक उच्च स्तर 28,282.85 अंक तक पहुंच गया था.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

शुरुआती तेजी और रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद आईटी , रीयल्टी और तेल एवं गैस शेयरों में की गई मुनाफावसूली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को करीब 15 अंक की गिरावट के साथ 28,163.29 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स कारोबार में एक समय अब तक के सर्वाधिक उच्च स्तर 28,282.85 अंक तक पहुंच गया था.

Advertisement

हालांकि बाद में मुख्य रूप से एचडीएफसी, टीसीएस, इंफोसिस, सन फार्मा, ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को और एचयूएल जैसे प्रमुख शेयरों में गिरावट से बाजार धारणा कमजोर हुई. हालांकि एचडीएफसी बैंक, एल एंड टी, सेसा स्टरलाइट, भारती एयरटेल, टाटा स्टील और भेल में तेजी से गिरावट पर कुछ अंकुश लगा.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती से खुला और नई ऊंचाई पर पहुंच गया, लेकिन मुनाफावसूली से यह शुरूआती तेजी बरकरार नहीं रह सकी. अंत में सेंसेक्स 14.59 अंक या 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 28,163.29 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह एक बार 28,119.95 अंक तक गिर गया था.

पिछले दो दिन में इसमें 237.24 अंक की तेजी दर्ज की गई थी. सेंसेक्स सोमवार को 28,177.88 अंक पर बंद हुआ था. इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 4.85 अंक या 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,425.90 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह रिकार्ड 8,454.50 अंक तक चला गया था. सोमवार को ही निफ्टी रिकार्ड 8,430.75 अंक पर बंद हुआ था.

Advertisement

बोनांजा पोर्टफोलियो के एसोसिएट फंड मैनेजर हिरेन ढाकन ने कहा, ‘मौजूदा स्तर पर मुनाफावसूली और सोने के आयात पर प्रतिबंध की आशंका से बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहा.’

सोना हुआ थोड़ा और महंगा

वैश्विक बाजारों में मजबूत रूख और स्थानीय स्तर पर शादी विवाह के मौसम की मांग के समर्थन से राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 40 रुपये के सुधार के साथ 26,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. हालांकि चांदी बिकवाली के दबाव में रही और 685 रुपये की गिरावट के साथ 35,815 रुपये प्रति किग्रा पर आ गई.

बाजार सूत्रों ने कहा कि शादी विवाह के मौसम की मांग और वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के कारण आभूषण कारोबारियों और खुदरा विक्रेताओं की ओर से लिवाली के हल्के जोर से कारोबार की धारणा में सुधार हुआ. डॉलर के कमजोर होने से सुरक्षित निवेश के रूप में सोने का आकर्षण बढ़ा है और इससे वैश्विक बाजार में सोने के प्रति धारणा मजबूत हुई है.

घरेलू बाजार में कीमतों की दिशा निर्धारित करने वाले बाजार, सिंगापुर में सोना 0.6 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,193.45 डॉलर प्रति औंस हो गया.

- इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement