इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी सेशन में शुक्रवार को स्टॉक मार्केट में मजबूती देखी गई. सेंसेक्स 275 अंक बढ़कर 24,952 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 92 अंक बढ़कर 7,604 पर बंद हुआ है.
शुरुआती कारोबार में 100 अंक से ज्यादा चढ़ा बीएसई
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) आज के शुरुआती कारोबार में 100 अंक से ज्यादा चढ़कर 24,778.98 पर पहुंच गया. रुपये में मजबूती से भी कारोबारी रुझान में मजबूती आई है. कारोबारियों का कहना है कि अन्य एशियाई बाजारों में तेजी के रुझान से घरेलू बाजार का रुख पॉजिटिव हुआ है.
पिछले सेशन में दर्ज हुई थी गिरावट
शुक्रवार को सूचकांक 101.61 अंक या 0.41 फीसदी चढ़कर 24,778.98 पहुंच गया. सेंसेक्स में पिछले सेशन में 5.11 अंकों की गिरावट दर्ज हुई थी। इसी तरह निफ्टी भी 30.25 अंक या 0.40 फीसदी चढ़कर 7,542.80 पर पहुंच गया.
फायदे में रहा मेटल सेक्टर
कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा बढ़त मेटल सेक्टर के शेयरों में देखने को मिली, जबकि फार्मा सेक्टर शुक्रवार को सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज करने वाला सेक्टर रहा है.
इन कंपनियों को भी हुआ लाभ
आईटी कंपनी टीसीसी का शेयर 3.21 फीसदी चढ़कर 2427.25 रपये और गेल का शेयर 3.13 फीसदी चढ़कर 364.15 रपये प्रति शेयर रहा. लिवाली समर्थन के कारण अडाणी पोर्ट्स, एसबीआई, इन्फोसिस, भेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, विप्रो, डॉ. रेड्डीज और टाटा मोटर्स का शेयर भी लाभ के साथ बंद हुआ.