विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख के बीच विदेशी कोषों और खुदरा निवेशकों के लिवाली समर्थन के चलते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स गुरुवार को 486 अंक बढ़ कर 26366 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी 135 अंक बढ़ कर 8069 के स्तर पर बंद हुआ है. कारोबार में इंफ्रा सेक्टर में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली है.
छोटे-बड़े सभी शेयरों में तेजी
गुरुवार के स्टॉक मार्केट में छोटे-बड़े सभी शेयरों में तेजी देखने को मिली है. मिडकैप इंडेक्स में एक फीसदी से ज्यादा तेजी रही. इंडेक्स में शामिल अडानी पावर करीब 8 फीसदी, अशोक लेलैंड करीब 7 फीसदी, टोरेंट पावर 6 फीसदी से ज्यादा बढ़ा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब एक फीसदी की बढ़त रही है.
कच्चे तेल में कमी बनी तेजी की वजह
सेंसेक्स में पिछले दो सत्रों में 650.81 अंकों की तेजी आई. इधर, एनएसई निफ्टी 51.45 अंक या 0.64 प्रतिशत चढ़कर 7,986.35 पर चल रहा था. ऐसा एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुझान के बीच मई के वायदा खंड की समाप्ति और कच्चे तेल की कीमत में तेजी के मद्देनजर हुआ. कारोबारियों ने कहा कि रुझान अच्छा रहा है, क्योंकि कच्चा तेल इस साल पहली बार 50 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया.
39.55 अंकों की बढ़त के साथ खुला निफ्टी
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 127.08 अंकों की बढ़त के साथ 26,008.25 पर खुला. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 39.55 अंकों की बढ़त के साथ 7,974.45 पर खुला.