scorecardresearch
 

शेयर बाजार में आई तेजी, 115 अंक उछला सेंसेक्स

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 163.13 अंकों की तेजी के साथ 24,386.45 पर खुला और 115.11 अंकों या 0.48 फीसदी तेजी के साथ 24,338.43 पर बंद हुआ.

Advertisement
X

Advertisement

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 115.11 अंकों की तेजी के साथ 24,338.43 पर और निफ्टी 42.20 अंकों की तेजी के साथ 7,404.00 पर बंद हुआ.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 163.13 अंकों की तेजी के साथ 24,386.45 पर खुला और 115.11 अंकों या 0.48 फीसदी तेजी के साथ 24,338.43 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 24,514.01 के ऊपरी और 24,224.74 के निचले स्तर को छुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 49.65 अंकों की तेजी के साथ 7,411.45 पर खुला और 42.20 अंकों या 0.57 फीसदी तेजी के साथ 7,404.00 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,457.05 के ऊपरी और 7,365.95 के निचले स्तर को छुआ.

Advertisement

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि गिरावट रही. मिडकैप 18.67 अंकों की गिरावट के साथ 10,142.09 पर और स्मॉलकैप 79.32 अंकों की गिरावट के साथ 10,442.69 पर बंद हुआ. बीएसई के 19 सेक्टरों में 16 सेक्टरों में तेजी रही. धातु (2.48 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.93 फीसदी), औद्योगिक (1.12 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.11 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.92 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी देखी गई.

बीएसई के तीन सेक्टरों स्वास्थ्य सेवा (1.56 फीसदी), रियल्टी (0.30 फीसदी) और उपभोक्ता सेवा (0.25 फीसदी) में गिरावट रही.

Advertisement
Advertisement