scorecardresearch
 

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में तेजी

देश के शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को तेजी का रुख देखने को मिल रहा है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 191.21 अंकों की तेजी के साथ 24,414.53 पर और निफ्टी 64.45 अंकों की तेजी के साथ 7,426.25 पर कारोबार कर रहे हैं.

Advertisement
X
शेयर बाजार में आई तेजी
शेयर बाजार में आई तेजी

Advertisement

देश के शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को तेजी का रुख देखने को मिल रहा है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 191.21 अंकों की तेजी के साथ 24,414.53 पर और निफ्टी 64.45 अंकों की तेजी के साथ 7,426.25 पर कारोबार कर रहे हैं.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक, सेंसेक्स सुबह 163.13 अंकों की तेजी के साथ 24,386.45 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 49.65 अंकों की तेजी के साथ 7,411.45 पर खुला.

बुधवार को देखी गई गिरावट
देश के शेयर बाजारों में बुधवार को भी गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 315.68 अंकों की गिरावट के साथ 24,223.32 पर और निफ्टी 93.75 अंकों की गिरावट के साथ 7,361.80 पर बंद हुआ.

दिनभर के कारोबार ने निचले स्तर को छुआ था
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 145.41 अंकों की गिरावट के साथ 24,393.59 पर खुला और 315.68 अंकों या 1.29 फीसदी गिरावट के साथ 24,223.32 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 24,409.26 के ऊपरी और 24,187.54 के निचले स्तर को छुआ.

Advertisement
Advertisement