scorecardresearch
 

सेंसेक्स में मामूली गिरावट, सोना हुआ महंगा

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को मामूली गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 6.46 अंकों की गिरावट के साथ 22,758.37 पर और निफ्टी 2.30 अंकों की गिरावट के साथ 6,815.35 पर बंद हुए. वहीं सोना और चांदी थोड़े और महंगे हो गए.

Advertisement
X
बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज
बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को मामूली गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 6.46 अंकों की गिरावट के साथ 22,758.37 पर और निफ्टी 2.30 अंकों की गिरावट के साथ 6,815.35 पर बंद हुए. वहीं सोना और चांदी थोड़े और महंगे हो गए.

Advertisement

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 6.41 अंकों की तेजी के साथ 22,771.24 पर खुला और 6.46 अंकों यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 22,758.37 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 22,853.03 के ऊपरी और 22,727.63 निचले स्तर को छुआ. सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयरों में तेजी दर्ज की गई.

एलएंडटी (1.65 फीसदी), गेल (1.41 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (1.36 फीसदी), ओएनजीसी (0.94 फीसदी), और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (0.94 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई. गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे एसएसएलटी (4.01 फीसदी), विप्रो (2.80 फीसदी), एसबीआई (1.03 फीसदी), इंफोसिस (0.99 फीसदी) और मारुति सुजुकी (0.90 फीसदी). नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 5.25 अंकों की तेजी के साथ 6,822.90 पर खुला और 2.30 अंकों यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 6,815.35 पर बंद हुआ.

Advertisement

दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6,838.00 के ऊपरी और 6,806.25 के निचले स्तर को छुआ. बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट और स्मॉलकैप में तेजी दर्ज की गई. मिडकैप 11.24 अंकों की गिरावट के साथ 7,386.17 पर और स्मॉलकैप 1.13 अंकों की तेजी के साथ 7,629.10 पर बंद हुए. बीएसई के 12 में से पांच सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई. पूंजीगत वस्तु (1.19 फीसदी), तेल एवं गैस (1.15 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.27 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.16 फीसदी) और बैंकिंग (0.16 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई. गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे धातु (0.79 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.55 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.52 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.46 फीसदी) और वाहन (44 फीसदी). बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा. कुल 1525 शेयरों में तेजी और 1324 में गिरावट दर्ज की गई और 125 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.

सोना, चांदी हुए महंगे
कमजोर वैश्विक रुख के बावजूद मौजूदा शादी-विवाह सीजन के कारण स्टॉकिस्टों की लिवाली बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने के भाव 210 रुपये की तेजी के साथ 30,250 रुपये प्रति दस ग्राम बोले ए. वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग बढ़ने से चांदी के भाव 230 रुपये की तेजी के साथ 42,830 रुपये किलो हो गए.

Advertisement

बाजार सूत्रों के अनुसार मौजूदा शादी-विवाह वालों की मांग पूरा करने के लिए स्टॉकिस्टों की पुन: लिवाली के चलते सोना, चांदी की कीमतों में तेजी आई. उन्होंने बताया कि डॉलर की तुलना में रुपये कमजोर होने से सोने का आयात मंहगा हो जाता है. इससे भी बाजार धारणा प्रभावित हुई. घरेलू बाजार में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 210 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 30,250 रुपये और 30,050 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए.

Advertisement
Advertisement