scorecardresearch
 

29 हजार के पार पहुंचा सेंसेक्स, महीने के उच्च स्तर पर

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 165.06 अंकों की तेजी के साथ 29,044.44 पर और निफ्टी 53.65 अंकों की तेजी के साथ 8,834 पर बंद हुआ.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 165.06 अंकों की तेजी के साथ 29,044.44 पर और निफ्टी 53.65 अंकों की तेजी के साथ 8,834 पर बंद हुआ.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 75.75 अंकों की मजबूती के साथ 28,955.13 पर खुला और 165.06 अंकों या 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 29,044.44 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29,072.51 के ऊपरी और 28,843.94 के निचले स्तर को छुआ. सेंसेक्स और निफ्टी महीने के उच्चस्तर पर पहुंचा गया.

Advertisement

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 21.40 अंकों की बढ़त के साथ 8,801.75 पर खुला और 53.65 अंकों या 0.61 फीसदी बढ़त के साथ 8,834.00 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,841.65 के ऊपरी और 8,762.10 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही. मिडकैप 34.40 अंकों की तेजी के साथ 11,127.42 पर और स्मॉलकैप 95.70 अंकों की तेजी के साथ 11,942.03 पर बंद हुआ. बीएसई के 12 में 10 सेक्टरों में तेजी रही. उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.60 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (1.46 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.43 फीसदी), बिजली (0.99 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.96 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही.

सेंसेक्स व निफ्टी एक महीने के उच्चस्तर पर
29,044.44 अंक बीएसई का एक महीने का शीर्ष स्तर है. फरवरी माह के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े उम्मीद से बेहतर रहने से बाजार में तेजी आई. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में लगातार सातवें कारोबारी सत्र में तेजी आई और यह 8,800 अंक के स्तर को पार कर गया. खनन व विनिर्माण गतिविधियों में तेजी से देश के औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर फरवरी में पांच फीसदी बढ़कर नौ महीने के उच्चस्तर पर पहुंच गई.

Advertisement

बोनान्जा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा, 'बाजार शुक्रवार की तुलना में कुछ मजबूत खुला और दिनभर इसमें मजबूती की धारणा रही.' सेंसेक्स व निफ्टी का 5 मार्च के बाद यह सबसे ऊंचा स्तर है.

-इनपुट भाषा और IANS से

Advertisement
Advertisement