scorecardresearch
 

शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 127 अंक चढ़ा

शेयर बाजार में सोमवार को तीसरे दिन तेजी का रुख रहा. अंतिम पहर प्रतिष्ठित शेयरों में लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 127 अंक की बढ़त के साथ एक सप्ताह के उच्च स्तर 27,585.27 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज के निफ्टी ने 38.50 अंक की तेजी दर्ज करते हुए फिर से 8,300 का मनोवैज्ञानिक स्तर हासिल कर लिया और 8,323 अंक पर बंद हुआ.

Advertisement
X

शेयर बाजार में सोमवार को तीसरे दिन तेजी का रुख रहा. अंतिम पहर प्रतिष्ठित शेयरों में लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 127 अंक की बढ़त के साथ एक सप्ताह के उच्च स्तर 27,585.27 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज के निफ्टी ने 38.50 अंक की तेजी दर्ज करते हुए फिर से 8,300 का मनोवैज्ञानिक स्तर हासिल कर लिया और 8,323 अंक पर बंद हुआ.

Advertisement

बाजार पूरे दिन बिकवाली दबाव में रहा और अंतिम डेढ़ घंटों में तेजी की ओर बढ़ा. सबकी नजरें अब नवंबर के आईआईपी आंकड़ों एवं दिसंबर के लिए खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर हैं. बोनांजा पोर्टफोलियो के सीनियर वीपी राकेश गोयल ने कहा, 'अर्थव्यवस्था औद्योगिक गतिविधियों में संकुचन के दौर से बाहर निकलेगी, इस उम्मीद में बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ.'

वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दौरान वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि आने वाले दिनों में निवेश में उल्लेखनीय तेजी आने वाली है. यूरोप की प्रोत्साहन योजनाओं से यूरो क्षेत्र का आर्थिक संकट दूर होना मुश्किल है. इस चिंता में ज्यादातर एशियाई बाजारों में गिरावट का रख रहा.

हांगकांग और सिंगापुर के शेयर सूचकांक 0.19 प्रतिशत से 0.45 प्रतिशत के दायरे में मजबूत हुए, जबकि चीन, दक्षिण कोरिया और ताइवान के शेयर सूचकांक 0.19 प्रतिशत से 1.71 प्रतिशत के दायरे में गिरावट के साथ बंद हुए। जापान का बाजार बंद रहा। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 15 कंपनियों के शेयर मजबूत हुए, जबकि बाकी में गिरावट दर्ज की गई.

Advertisement

बढ़त हासिल करने वाले शेयरों में एचयूएल 3.84 प्रतिशत, एलएंडटी 2.29 प्रतिशत, इन्फोसिस 1.98 प्रतिशत, एचडीएफसी 1.57 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.27 प्रतिशत, भेल 1.26 प्रतिशत, एसबीआई 1.24 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 1.24 प्रतिशत और डॉ रेड्डीज 1.21 प्रतिशत मजबूत हुआ. हालांकि, कोल इंडिया 4.54 प्रतिशत, हिंडाल्को 2.55 प्रतिशत, बजाज आटो 2.03 प्रतिशत, भारती एयरटेल 1.92 प्रतिशत, हीरो मोटोकार्प 1.90 प्रतिशत, गेल इंडिया 1.16 प्रतिशत और आरआईएल 1.15 प्रतिशत टूट गया.

Advertisement
Advertisement