scorecardresearch
 

सेंसेक्‍स 141 अंक ऊपर बंद, सोने में भी तेजी

देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को तेजी दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 141.43 अंकों की तेजी के साथ 21,205.05 पर और निफ्टी 42.30 अंकों की तेजी के साथ 6,303.95 पर बंद हुआ.

Advertisement
X
शेयर बाजार
शेयर बाजार

देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को तेजी दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 141.43 अंकों की तेजी के साथ 21,205.05 पर और निफ्टी 42.30 अंकों की तेजी के साथ 6,303.95 पर बंद हुआ.

Advertisement

सोने के भाव में 20 रुपये की तेजी
शादी-विवाह के सीजन के मद्देनजर स्टॉकिस्टों की लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के भाव 20 रुपये की तेजी के साथ 30,200 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए.

शेयर बाजार की खबर विस्‍तार से...
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 19.91 अंकों की तेजी के साथ पर 21,083.53 खुला और 141.43 अंकों या 0.67 फीसदी की तेजी के साथ 21,205.05 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 21,221.37 के ऊपरी और 21,001.13 के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी दर्ज की गई. टीसीएस (5.53 फीसदी), विप्रो (3.77 फीसदी), एसएसएलटी (2.49 फीसदी), आईटीसी (1.65 फीसदी) और टाटा मोटर्स (1.34 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी देखी गई.

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे आरआईएल (1.70 फीसदी), कोल इंडिया (1.12 फीसदी), टाटा पावर (1.02 फीसदी), सन फार्मा (0.81 फीसदी) और भारती एयरटेल (0.79 फीसदी).

Advertisement

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.10 अंकों की तेजी के साथ 6,261.75 पर खुला और 42.30 अंकों या 0.68 फीसदी की तेजी के साथ 6,303.95 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6,307.45 के ऊपरी और 6,243.35 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई. मिडकैप सूचकांक 65.86 अंकों की तेजी के साथ 6,552.89 पर और स्मॉलकैप 51.01 अंकों की तेजी के साथ 6,527.77 पर बंद हुआ.

बीएसई के 12 में से 11 सेक्टरों में तेजी रही. सूचना प्रौद्योगिकी (2.83 फीसदी), प्रौद्योगिकी (2.50 फीसदी), तेज खपत उभोक्ता वस्तुएं (1.08 फीसदी), बैंकिंग (0.75 फीसदी) और वाहन (0.72 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई. बीएसई के एक सेक्टर तेल एवं गैस (0.96 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई.

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा. कुल 1,407 शेयरों में तेजी और 1,238 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 152 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.

Advertisement
Advertisement