scorecardresearch
 

बाजार पर ब्रेक, सेंसेक्स 171 अंक गिरकर बंद

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत होकर 67.07 पर पहुंचने से गिरावट पर थोड़ा ब्रेक लगा.

Advertisement
X

भारतीय शेयर बाजार में पिछले 6 दिन से जारी तेजी का सिलसिला गुरुवार को थम गया. मुनाफावसूली की वजह से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 171 अंक टूटकर 24,623.34 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी भी 7,500 अंक के नीचे लुढ़क गया.

Advertisement

6 कारोबारी दिन के बाद बाजार पर दबाव
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत होकर 67.07 पर पहुंचने से गिरावट पर थोड़ा ब्रेक लगा. 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला, लेकिन उसके बाद मुनाफावसूली की वजह से 170.62 अंक टूटकर 24,623.34 अंक पर बंद हुआ. पिछले 6 कारोबारी दिन में सेंसेक्स 1,792 अंक मजबूत हुआ था. 50 शेयरों वाला निफ्टी 7,500 के नीचे पहुंच गया और 45.65 अंक की गिरावट के साथ 7,486.15 अंक पर बंद हुआ.

कारोबार के दौरान शेयर में उतार-चढ़ाव
गुरुवार को कारोबार के दौरान भेल, आरआईएल, इंफोसिस, गेल, एलएंडटी, एसबीआई, आईटीसी, एक्सिस बैंक, डॉ. रेड्डीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा और हीरो मोटो कार्प में भी गिरावट दर्ज की गई. दूसरी तरफ एशियन पेंट्स, एचडीएफसी, मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल, सिप्ला, सन फार्मा, एनटीपीसी, ओएनजीसी, बजाज आटो, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स में तेजी रही.

Advertisement
Advertisement