बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 38.62 अंकों की मजबूती के साथ 27,215.61 पर खुला और 219.39 अंकों या 0.81 फीसदी तेजी के साथ 27,396.38 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,482.14 के ऊपरी और 27,073.25 के निचले स्तर को छुआ.
सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी रही. आईसीआईसीआई बैंक (8.02 फीसदी), मारुति सुजुकी (4.93 फीसदी), भेल (2.76 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.43 फीसदी) और भारती एयरटेल (2.26 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में आईटीसी (1.92 फीसदी), कोल इंडिया (1.32 फीसदी), इन्फोसिस (1.24 फीसदी), रिलायंस (1.09 फीसदी) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.89 फीसदी) प्रमुख रहे.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.75 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 8,215.55 पर खुला और 71.80 अंकों या 0.87 फीसदी मजबूती के साथ 8,285.60 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,308.00 के ऊपरी और 8,185.15 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी मजबूती रही. मिडकैप 152.13 अंकों की मजबूती के साथ 10,368.47 पर और स्मॉलकैप 146.06 अंकों की मजबूती के साथ 10,840.87 पर बंद हुआ. बीएसई के 12 में से 8 सेक्टरों में मजबूती रही. बैंकिंग (2.41 फीसदी), वाहन (2.24 फीसदी), रियल्टी (1.60 फीसदी), बिजली (1.40 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवा (0.69 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक मजबूती रही. बीएसई के चार सेक्टरों तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.73 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.39 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.07 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.03 फीसदी) में गिरावट रही. बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा. कुल 1,631 शेयरों में तेजी और 1,097 में गिरावट रही, जबकि 94 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ.
इनपुट: IANS