नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 25.30 अंकों की तेजी के साथ 8,330.55 पर खुला और 91.45 अंकों या 1.10 फीसदी गिरावट के साथ 8,213.80 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,334.45 के ऊपरी और 8,202.35 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई. मिडकैप 219.30 अंकों की गिरावट के साथ 10,216.34 पर और स्मॉलकैप 313.81 अंकों की गिरावट के साथ 10,694.81 पर बंद हुआ.
बीएसई के सभी 12 सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई. रियल्टी (3.96 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (3.21 फीसदी), तेल एवं गैस (2.48 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (2.17 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.73 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई.
इनपुट: IANS