देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई. कारोबार के दौरान प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने लगातार नौवें सत्र में रिकॉर्ड उच्च स्तर छुआ. वहीं सोने की कीमतों में जारी गिरावट का सिलसिला भी थम गया और सोना थोड़ा महंगा हो गया.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 42.42 अंकों की गिरावट के साथ 22,509.07 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.45 अंकों की गिरावट के साथ 6,736.10 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 46.70 अंकों की तेजी के साथ 22,598.19 पर खुला और 42.42 अंकों यानी 0.19 फीसदी गिरावट के साथ 22,509.07 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 22,620.65 के रिकॉर्ड ऊपरी और 22,369.28 के निचले स्तर को छुआ.
सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयरों में तेजी दर्ज की गई. हिंदुस्तान यूनिलीवर (1.89 फीसदी), सिप्ला (1.65 फीसदी), डॉ. रेड्डीज लैब (1.50 फीसदी), एचडीएफसी (0.70 फीसदी) और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (0.70 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी देखी गई. सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे भेल (3.20 फीसदी), गेल इंडिया (2.22 फीसदी), कोल इंडिया (2.21 फीसदी), एसबीआई (1.97 फीसदी) और एक्सिस बैंक (1.96 फीसदी).
निफ्टी 19.50 अंकों की तेजी के साथ 6,772.05 पर खुला और 16.45 अंकों यानी 0.24 फीसदी गिरावट के साथ 6,736.10 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबारों में निफ्टी ने 6,776.75 के रिकार्ड ऊपरी और 6,696.90 के निचले स्तर को छुआ. दोनों सूचकांक बुधवार को भी रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छूकर ऐतिहासिक उच्च स्तर पर बंद हुए थे. सेंसेक्स 22,592.10 का ऊपरी स्तर छूकर 22,551.49 पर बंद हुआ था. निफ्टी 6,763.50 के ऊपरी स्तर को छूकर 6,752.55 पर बंद हुआ था. गुरुवार को बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में भी गिरावट दर्ज की गई. मिडकैप सूचकांक 28.17 अंकों की गिरावट के साथ 7,170.75 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 12.91 अंकों की गिरावट के साथ 7,207.45 पर बंद हुआ.
बीएसई के 12 में से चार सेक्टरों स्वास्थ्य सेवाएं (0.95 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.44 फीसदी), धातु (0.35 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.32 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई. बीएसई के बैंकिंग (1.09 फीसदी), तेल एवं गैस (0.87 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.83 फीसदी), रियल्टी (0.44 फीसदी) और बिजली (0.44 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट रही. बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 1,268 शेयरों में तेजी और 1,515 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 139 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.
रुपया 26 पैसे टूटा
गुरुवार को रुपये में गिरावट दर्ज की गई. डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे टूट गया और एक डॉलर की कीमत 60.16 रुपये रही. विदेशी बाजारों में डॉलर में तेजी और स्थानीय शेयर बाजार में कमजोरी के मद्देनजर बैंकों और आयातकों की ताजा डॉलर मांग से रुपया 26 पैसे की गिरावट के साथ 60.16 रपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. हालांकि, बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशी पूंजी का निवेश स्तर बना हुआ है और इसने रुपये की गिरावट पर अंकुश लगा दिया.
सोना, चांदी हुए महंगे
मजबूत वैश्विक रुख के बीच मौजूद निचले स्तर पर स्टॉकिस्टों की लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में चार दिन की लगातार गिरावट के बाद गुरुवार को सोने के भाव 100 रुपये की तेजी के साथ 29,350 रुपये प्रति दस ग्राम बोले गये. वही औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग बढ़ने से चांदी के भाव 530 रुपये की तेजी के साथ 43,930 रुपये किलो हो गये. बाजार सूत्रों के अनुसार वैश्विक तेजी के बीच मौजूदा निचले स्तर पर स्टाकिस्टों और फुटकर ग्राहकों की लिवाली के चलते सोने, चांदी की कीमतों में तेजी आई.